शुरुआती कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
चीन में एक स्थानीय कंपनी के कर्ज़ नहीं चुका पाने पर उसकी संपत्ति की नीलामी का फैसला लिया गया। ये मगरमच्छ गुआंग्डोंग होंग्यी मगरमच्छ उद्योग कंपनी के स्वामित्व में थे, जिसकी स्थापना 2005 में मो जुनरोंग ने की थी। मो को कभी ‘क्रोकोडाइल गॉड’ कहा जाता था, लेकिन कर्ज़ न चुका पाने के चलते कोर्ट के आदेश पर मो की कंपनी को अपनी संपत्ति यानी मगरमच्छ नीलाम करने पड़ रहे हैं। इन मगरमच्छों की शुरुआती कीमत 40 लाख युआन है, जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत लगभग 4.7 करोड़ रुपए है।
नीलामी में नहीं है लोगों की दिलचस्पी
अलीबाबा ज्यूडिशियल ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर यह नीलामी हो रही है और कोई भी व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकता है। हालांकि कोर्ट के अनुसार नीलामी में मगरमच्छों को खरीदने वाले व्यक्ति के पास मगरमच्छ श्रेणी के लिए एक्वेटिक वाइल्डलाइफ का आवश्यक लाइसेंस होना जरूरी है। इसके अलावा नीलामी होने पर खरीदार को स्वयं ही मगरमच्छों की डिलीवरी भी लेनी होगी। इसी वजह से अब तक किसी ने भी इस ऑनलाइन नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।
करीब दो महीने चलेगी नीलामी
चीन में इन मगरमच्छों की नीलामी 10 मार्च से शुरू हुई थी और इसके 9 मई तक चलने की संभावना है। ऐसे में योग्य और इच्छुक लोगों के पास मगरमच्छ खरीदने के लिए करीब 2 महीने का समय है, जिसमें से करीब एक महीना बीत चुका है।