दोनों पक्षों के बीच क्या हुई डील?
इज़रायल और हमास के बीच डील हुई है, जिसके तहत हमास 4 इज़रायली बंधकों के शव आज, बुधवार, 26 फरवरी को मिस्त्र (Egypt) के रास्ते से इज़रायल पहुंचाएगा। बदले में इज़रायल करीब 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
पहले रोक दी गई थी रिहाई
इज़रायल शनिवार को 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने वाला था, पर हमास पर सीज़फ़ायर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ऐसा नहीं किया। अब हमास ने एक बयान में कहा है कि दोनों पक्षों के बीच फिलिस्तीनी कैदियों की देरी से रिहाई के मुद्दे को हल करने के लिए एक समझौता हुआ, जिन्हें पहले चरण के आखिरी बैच में रिहा किया जाना था। उन्हें अब पहले चरण के दौरान इज़रायल को देने वाले 4 इज़रायली कैदियों के शवों के साथ ही रिहा किया जाएगा, जिनमें फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों की भी समान संख्या होगी।
बंधकों के शव लौटाते समय नहीं होगा दिखावा
मंगलवार को एक इज़रायली अधिकारी ने बताया कि हमास से हुई बातचीत में हमास ने इस बात पर सहमति जताई कि बंधकों के शव लौटाते समय कोई दिखावा नहीं किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार हमास आतंकियों ने बंधकों के शवों के साथ भी अपने दिखावे के कार्य्रकम किया था, जिसके खिलाफ इज़रायल ने आपत्ति जताई थी।