scriptइज़रायल करेगा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, बदले में हमास देगा 4 इज़रायली बंधकों के शव | Deal reached to exchange Palestinian prisoners for 4 Israeli hostages’ bodies | Patrika News
विदेश

इज़रायल करेगा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, बदले में हमास देगा 4 इज़रायली बंधकों के शव

Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायल और हमास के बीच सीज़फायर समझौते के तहत डील हो गई है, जिसके तहत हमास 4 इज़रायली बंधकों के शव देगा, तो इज़रायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

भारतFeb 26, 2025 / 01:03 pm

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu and Hamas terrorists

Benjamin Netanyahu and Hamas terrorists

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध-विराम और सीज़फ़ायर (Ceasefire) समझौते के तहत पहले चरण में सभी जीवित बंधक रिहा कर दिए गए हैं। 7 अक्टूबर, 2023 को दोनों पक्षों के बीच जब युद्ध शुरू हुआ था, उसी दिन हमास ने इज़रायल से करीब 251 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से कुछ बंधकों को सेना ने रेस्क्यू कर लिया था, तो कई मारे भी गए। कई बंधकों को हमास रिहा कर चुका है। 19 जनवरी, 2025 को युद्ध-विराम लागू हुआ, जिसके दौरान हमास ने भी इज़रायल से बंधक बनाए लोगों को रिहा किया, तो इज़रायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा। सीज़फायर समझौते के पहला चरण पूरा हो चुका है। अब दोनों पक्षों के बीच एक नई डील हुई है।

संबंधित खबरें

दोनों पक्षों के बीच क्या हुई डील?

इज़रायल और हमास के बीच डील हुई है, जिसके तहत हमास 4 इज़रायली बंधकों के शव आज, बुधवार, 26 फरवरी को मिस्त्र (Egypt) के रास्ते से इज़रायल पहुंचाएगा। बदले में इज़रायल करीब 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

पहले रोक दी गई थी रिहाई

इज़रायल शनिवार को 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने वाला था, पर हमास पर सीज़फ़ायर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ऐसा नहीं किया। अब हमास ने एक बयान में कहा है कि दोनों पक्षों के बीच फिलिस्तीनी कैदियों की देरी से रिहाई के मुद्दे को हल करने के लिए एक समझौता हुआ, जिन्हें पहले चरण के आखिरी बैच में रिहा किया जाना था। उन्हें अब पहले चरण के दौरान इज़रायल को देने वाले 4 इज़रायली कैदियों के शवों के साथ ही रिहा किया जाएगा, जिनमें फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों की भी समान संख्या होगी।

बंधकों के शव लौटाते समय नहीं होगा दिखावा

मंगलवार को एक इज़रायली अधिकारी ने बताया कि हमास से हुई बातचीत में हमास ने इस बात पर सहमति जताई कि बंधकों के शव लौटाते समय कोई दिखावा नहीं किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार हमास आतंकियों ने बंधकों के शवों के साथ भी अपने दिखावे के कार्य्रकम किया था, जिसके खिलाफ इज़रायल ने आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें

अमेरिका के साथ खनिजों की डील पर सहमत हुआ यूक्रेन

Hindi News / World / इज़रायल करेगा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा, बदले में हमास देगा 4 इज़रायली बंधकों के शव

ट्रेंडिंग वीडियो