मस्क मांग रहे हैं काम का ब्यौरा
मस्क, अमेरिका में सभी संघीय सरकारी वर्कर्स से उनके काम का ब्यौरा मांग रहे हैं। इसके लिए मस्क की तरफ से यूएस ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट ने अमेरिकी संघीय सरकारी वर्कर्स को ईमेल भेजा है और पिछले हफ्ते किए गए उनके काम का ब्यौरा 5 पॉइंट्स में पूछा है। इस ब्यौरे में वर्गीकृत जानकारी, लिंक या अटैचमेंट भेजने से मना किया गया है। सोशल मीडिया पर भी इस बारे में विवाद छिड़ा हुआ है।
ट्रंप प्रशासन का यू-टर्न
अब तक ट्रंप भी मस्क के इस कदम को सही बता रहे थे, लेकिन अब उनके प्रशासन ने इस मामले पर यू-टर्न ले लिया है। दरअसल मस्क के ईमेल का जवाब देने की डेडलाइन सोमवार को रात 11 बजकर 59 मिनट तक थी। लेकिन अब रिपोर्ट सामने आई है कि ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट ने देश की संघीय एजेंसियों के मुख्य ह्यूमन कैपिटल ऑफिसर्स से कहा है कि मस्क के ईमेल का जवाब नहीं देने पर संघीय सरकारी वर्कर्स की नौकरी नहीं जाएगी। इस रिपोर्ट के अनुसार ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट चाहता है कि देश के संघीय सरकारी वर्कर्स अपने साप्ताहिक काम की रिपोर्टिंग ज़रूर करें, लेकिन मस्क के ईमेल का जवाब देने का उन पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। साथ ही अब तक जिन्होंने मस्क के ईमेल का जवाब दिया है, उनका विश्लेषण करने की भी कोई योजना नहीं है।