scriptडोनाल्ड ट्रंप का दावा, अगले हफ्ते खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध | Donald Trump claims to end Russia-Ukraine War next week | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, अगले हफ्ते खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वह 3 साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को अगले हफ्ते खत्म करा सकते हैं।

भारतFeb 24, 2025 / 12:16 pm

Tanay Mishra

Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy

Vladimir Putin, Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के तीन साल पूरे होने के संध्या पर व्हाइट हाउस (White House) प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट (Karoline Leavitt) ने कहा है कि अमेरिका (United States Of India) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अगले हफ्ते की शुरुआत में क्रेमलिन के साथ समझौता करके यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को खत्म करा सकते हैं। व्हाइट हाउस की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने शनिवार को ही वॉशिंगटन के निकट कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए कहा था कि वह चाहते हैं कि यूक्रेन, अमेरिका द्वारा दी गई सभी आर्थिक मदद के बदले उन्हें कुछ लौटाए। ट्रंप की इच्छा है कि यूक्रेन उन्हें अपने देश के दुर्लभ खनिज और तेल दे। ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह अपना पैसा वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

समझौते के करीब

ट्रंप ने बताया कि वह इस युद्ध में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के करीब हैं। ट्रंप का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध काफी भयावह स्थिति में है और इसे जल्द से जल्द खत्म कराना बहुत ज़रूरी है और वह इसके लिए दोनों पक्षों के लगातार संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें

गलत लॉटरी टिकट से खुली महिला की किस्मत, जीते 17 करोड़



ज़ेलेन्स्की के पूर्व सलाहकार ने उन्हें जेल में डालने की कही बात

ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) को तानाशाह बताया था। ट्रंप ने कहा था कि ज़ेलेन्स्की का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद वह अभी भी राष्ट्रपति की कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं और न ही देश में चुनाव करा रहे हैं, जो गलत है। इसी विषय पर बात करते हुए ज़ेलेन्स्की के पूर्व सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच (Oleksiy Arestovych) ने एक बड़ी बात कही है। एरेस्टोविच ने कहा है कि अगर वह देश के नए राष्ट्रपति बनते हैं तो वह ज़ेलेन्स्की और उनके पूरे गिरोह को जेल में डाल देंगे। एरेस्टोविच ने कहा कि उनके भाग्य का फैसला आखिरकार अदालत को करना है।

यह भी पढ़ें

इस देश में मच्छर पकड़ने के बदले मिलेंगे पैसे..



Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप का दावा, अगले हफ्ते खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो