मानवाधिकार समेत संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियों से Donald Trump ने अमेरिका को किया बाहर
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से अमेरिका को वापस लेने और फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के लिए फंड में कटौती करने के लिए कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं।
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग समेत कई एजेंसियों से अमेरिका को बाहर कर लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ये कदम ईरान (Iran) पर और ज्यादा दबाव बनाने के लिए उठाय़ा है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से अमेरिका को वापस लेने और फिलिस्तीनी शरणार्थियों (Palestine) के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के लिए फंड में कटौती करने के लिए कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं।
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने साइन करते हुए कहा कि उन्होंने ये आदेश भले ही दिया है लेकिन वो इससे खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि ये कार्यकारी आदेश ईरान के लिए बहुत सख्त है। ट्रंप का ये नया आदेश ट्रेजरी विभाग को देश के तेल निर्यात को टारगेट करने वाले प्रतिबंधों के जरिए ईरान पर ज्यादा से ज्यादा आर्थिक दबाव के लिए दिशा-निर्देश देगा।
ईरान पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंध
लगभग एक हफ्ते पहले अमेरिकी संसद में कई सांसदों ने एक प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसमें बताया गया था कि ईरान के परमाणु खतरे से निपटने में सभी ऑप्शन खुले रहने चाहिए। बता दें कि ड़ोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान मई 2018 में ईरान परमाणु समझौते से ट्रम्प के हटने के बाद ईरान पर कड़े प्रतिबंधों की बहाली हुई है, जिसे संयुक्त व्यापक कार्य योजना (JCPOA) के तौर पर जाना जाता है। इससे पहले ओबामा प्रशासन के तहत 2015 के समझौते ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सीमाओं के बदले ईरान पर प्रतिबंध हटा दिए थे।
इसके बाद ट्रम्प ने ईरान के साथ परमाणु समझौता करने की संभावनाओं को लेकर संकेत दिया था। डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को जिन अन्य कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, उनमें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अमेरिका को बाहर निकालना और फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के लिए धन में कटौती करना शामिल है।