कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, “कनाडा और मैक्सिको पर हम तय समय पर टैरिफ लगाएंगे और इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। यह टैरिफ मार्च से लागू होगा और हम ऐसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
बढ़ सकती है महंगाई, अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर
कनाडा और मैक्सिको, दोनों ही अमेरिका के पड़ोसी देश हैं। ऐसे में अमेरिका के कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने से दोनों देशों में महंगाई बढ़ सकती है। इसका असर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। हालांकि मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum) और कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau), दोनों ने ही उम्मीद जताई है कि ट्रंप से बात करके उन्हें टैरिफ से राहत मिल सकती है।
रेसिप्रोकल टैरिफ की भी कर चुके हैं घोषणा
टैरिफ वॉर के अंतर्गत ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ की भी घोषणा कर चुके हैं। रेसिप्रोकल टैरिफ, यानी कि जैसे को तैसा टैरिफ। इसके अनुसार जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका उस पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।