“50 दिन में युद्ध खत्म करों नहीं तो”
ट्रंप ने पुतिन को धमकी दी है कि अगर उन्होंने 50 दिन में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध खत्म नहीं किया और शांति समझौते पर सहमति नहीं जताई, तो अमेरिका की तरफ से रूस पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अगर पुतिन ने उनकी बात नहीं मानी, तो रूस पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा और वो इससे बच नहीं पाएगा।
पुतिन से खुश नहीं हैं ट्रंप
रूस-यूक्रेन युद्ध के जारी रहने और रूस की तरफ से यूक्रेन पर लगातार हमले करने की वजह से ट्रंप, पुतिन से खुश नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, “पुतिन ने कई लोगों को मूर्ख बनाया है, लेकिन वह मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। अगर रूस इसी तरह यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले जारी रखता है, तो अमेरिका की सख्त कार्रवाई से बच नहीं पाएगा।”
यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा अमेरिका
कुछ समय पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी, लेकिन फिर उस रोक को हटा दिया गया था। अब ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजने का भी फैसला लिया है, जिससे रूस के हमलों से यूक्रेन अपना बचाव कर सके। जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान भी अमेरिका ने यूक्रेन को कई पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम्स भेजे थे। हालांकि उनमें से ज़्यादातर रूसी हमलों में तबाह हो चुके हैं।