scriptपाकिस्तान में एक हफ्ते में तीसरी बार लगे भूकंप के झटके, लोग 20 साल पुराना मंज़र याद कर कांप उठे | Earthquake Shakes Pakistan: 4.2 Magnitude Recorded | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में एक हफ्ते में तीसरी बार लगे भूकंप के झटके, लोग 20 साल पुराना मंज़र याद कर कांप उठे

Pakistan Earthquake 2025: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे हल्के झटके महसूस किए गए।

भारतMay 05, 2025 / 05:32 pm

M I Zahir

Earthquake in Pakistan

Earthquake in Pakistan

Pakistan Earthquake 2025: पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस (seismic activity) किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 दर्ज की (4.2 magnitude quake) गई। इसका केंद्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa tremor) में बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान में लगातार आ रहे झटकों (Pakistan earthquake) से लोगों में डर का माहौल है, और कई लोगों को 2005 के विनाशकारी भूकंप (earthquake today) की यादें ताज़ा हो गईं, जिसमें 74000 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

भूकंप के झटके अचानक महसूस हुए

स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूकंप के झटके अचानक महसूस हुए और लगभग 5 से 7 सेकंड तक जारी रहे। इससे लोगों में दहशत फैल गई और कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि झटके हल्के थे और किसी बड़ी तबाही की खबर नहीं है।

अक्सर हल्के से मध्यम स्तर के भूकंप आते रहते हैं

भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण समय-समय पर ऐसे झटके आते रहते हैं। पाकिस्तान का उत्तर-पश्चिमी हिस्सा भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है और यहां अक्सर हल्के से मध्यम स्तर के भूकंप आते रहते हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।

पाकिस्तान में आए तीनों भूकंप का क्रमवार विवरण

1. पहला भूकंप:
पिछले सप्ताह के शुरुआत में बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता लगभग 3.8 मापी गई थी। कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बन गया था।
2. दूसरा भूकंप:
तीन दिन बाद गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में दोपहर के समय एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.0 के आसपास थी। पहाड़ी इलाकों में झटके तेज महसूस किए गए।

3. तीसरा भूकंप (ताज़ा):
सोमवार सुबह खैबर पख्तूनख्वा में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह हफ्ते का तीसरा झटका था, जिसने लोगों को 2005 के विनाशकारी भूकंप की याद दिला दी।

Hindi News / World / पाकिस्तान में एक हफ्ते में तीसरी बार लगे भूकंप के झटके, लोग 20 साल पुराना मंज़र याद कर कांप उठे

ट्रेंडिंग वीडियो