मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा, रोहित शर्मा कुछ मैचों में मैदान पर थे, लेकिन अगर आप टीम की संरचना को देखें, तो ज्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उनमें से ज्यादातर गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए यह सब भी खेल में आता है। रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से चोटिल थे, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम उन पर ज्यादा दबाव न डालें। और, हमने ऐसा किया है, जबकि बल्लेबाजी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। वह मैदान पर हों या न हों, लेकिन टीम के लिए उन्होंने जबरदस्त योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, वह हमेशा डगआउट में रहते हैं या टाइमआउट के दौरान अंदर चले जाते हैं। बहुत सारी बातचीत हो रही है, इसलिए सक्रिय रूप से शामिल हैं। यह हमारे लिए समग्र योजना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पास मैदान पर सभी आवश्यक गेंदबाजी विकल्प मौजूद हों। कई सीनियर खिलाड़ी हमारे पास हैं।
मुंबई इंडियंस के सामने 6 मई को गुजरात टाइटंस
IPL 2025 के 56वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होने वाला है। दोनों ही टीमें टॉप-4 में जगह पक्की करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। मुंबई इंडियंस ने 11 में से 7 तो वहीं गुजरात टाइटंस ने 10 में ही 7 मैच जीत लिए हैं। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े जो मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।