क्या कहा Elon Musk के बेटे ने
दरअसल Elon Musk का 4 साल का बेटा अपने पास बैठे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नजदीक जाकर कहा कि ‘आप प्रेसिडेंट नहीं है, आपको यहां से चले जाने की जरूरत है’, मस्क का बेटा (Musk Child Trump Viral Video) जब ट्रंप के पास ये कहने के लिए आया, तो ट्रंप उसकी बात सुनने के लिए झुके थे, लेकिन जैसे ही बच्चे ने अपनी बात खत्म की वैसे ही ट्रंप ने अपनी मुंह फेर लिया। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट हो रहे हैं।
क्या कह रहे यूजर्स
इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के ढेरो कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, वो वही कहते हैं जो उनके मन में होता है। एक और यूजर ने कहा कि बच्चे ने वही कहा है जो उसने अपने बड़ों से सुना है। तो वहीं एक X यूजर ने कहा कि बच्चे ने सुना था कि एलन मस्क अमेरिका के प्रेसिडेंट हैं, वो यही बात ट्रंप से कह रहा है।
मस्क के प्रेसिडेंट बनने की उड़ी थी चर्चा
गौरतलब है कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का चुनाव जीता था, तब उनकी जीत में सबसे बड़ा हाथ एलन मस्क का बताया गया था। खुद ट्रंप ने भी कई दफा मस्क की चुनाव में उनकी मदद की तारीफ की थी और उन्हें एक महान शख्स बताया था। एलन मस्क की डोनाल्ड ट्रंप और भावी सरकार में दखलअंदाजी के स्तर को देखते हुए अमेरिका की सियासत में ये बातें तक फैलने लगीं थी कि मस्क ही अमेरिका के राष्ट्रपति लगते हैं। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने खुद एक रैली में इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं, वो प्रेसिडेंट बन ही नहीं सकते, क्योंकि वो अमेरिका में नहीं पैदा हुए हैं।