scriptइस देश में मच्छर पकड़ने के बदले मिलेंगे पैसे.. | Catch mosquitoes and get money, village of Philippines giving this offer to raise awareness against dengue | Patrika News
विदेश

इस देश में मच्छर पकड़ने के बदले मिलेंगे पैसे..

Mosquitoes For Money: एक ऐसा भी देश है जहाँ के एक गाँव में मच्छर पकड़ने के बदले पैसे मिलेंगे। कहाँ है यह गाँव और क्या है यह ऑफर? आइए जानते हैं।

भारतFeb 21, 2025 / 09:55 am

Tanay Mishra

Catch mosquitoes and get money in this village

Catch mosquitoes and get money in this village

दुनियाभर में अजीबोगरीब ऑफर्स की कमी नहीं है। अक्सर ही कहीं न कहीं से ऐसे ऑफर्स सामने आते हैं जिनके बारे में सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती है। ऐसे ही एक ऑफर के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं। यह ऑफर है, “मच्छर (Mosquitoes) पकड़कर लाएं, ज़िंदा या मुर्दा और पैसे (Money) ले जाएं।” जी हाँ, आपने सही पढ़ा। पढ़कर अजीब ज़रूर लगेगा, लेकिन यह ऑफर बिल्कुल सच है। इस बारे में पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि इस तरह का ऑफर आखिर किस जगह मिल रहा है? जवाब है फिलीपींस (Philippines)।

मच्छर पकड़ने के बदले मिलेंगे पैसे

फिलीपींस में मच्छर पकड़ने के बदले पैसे मिलेंगे। यह अजीबोगरीब ऑफर देश की राजधानी मनीला में स्थित एडिशन हिल्स (Addition Hills) गाँव में दिया जा रहा है। एडिशन हिल्स गाँव के कप्तान कार्लिटो सेर्नल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गाँव में यह मुहिम चलाई है, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा मच्छरों को पकड़ा जा सके। इस ऑफर के तहत हर 5 ज़िंदा या मुर्दा मच्छरों को पकड़कर लाने पर 1 फिलीपीन पेसो दिए जाएंगे, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 1.5 रुपये है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में 7 पंजाबियों की हत्या, बस से उतारकर मारी गोली



क्या है इस ऑफर का उद्देश्य?

मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि आखिर इस एडिशन हिल्स गाँव में मच्छरों को पकड़कर लाने पर पैसे देने का ऑफर क्यों दिया जा रहा है। दरअसल देश में बढ़ रहे डेंगू के मामलों के प्रति जागरूकता (Awareness Against Dengue) बढ़ाने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है, जिससे स्थानीय लोग सफाई के प्रति जागरूक रहे और गाँव में डेंगू के मामले न बढ़े।

गाँववासियों में उत्साह

इस ऑफर की वजह से एडिशन हिल्स गाँव के निवासियों में काफी उत्साह है। गाँववासी मच्छरों को पकड़कर डिब्बों, बर्तनों, थैलियों में ले जा रहे हैं जिससे उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा पैसे मिल सके। कई लोग मच्छरों के बदले मिलने वाले पैसे को बैंक में सेव करना चाहते हैं, तो कई अपने लिए या परिवार के लिए कुछ खरीदना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, 12 हज़ार से ज़्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात



Hindi News / World / इस देश में मच्छर पकड़ने के बदले मिलेंगे पैसे..

ट्रेंडिंग वीडियो