scriptदुनिया के इन 6 देशों में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही, सैकड़ों की मौत, हजारों विस्थापित | global-extreme-rainfall-floods-2025-usa-pakistan-india-disaster-update | Patrika News
विदेश

दुनिया के इन 6 देशों में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही, सैकड़ों की मौत, हजारों विस्थापित

Global Extreme Rainfall and Floods 2025: नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, चीन, जापान और कांगो (DRC) में भारी बारिश और बाढ़ से सैकड़ों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं।

भारतJul 05, 2025 / 05:32 pm

M I Zahir

Global Extreme Rainfall and Floods 2025

यूरोप में बाढ़ का कहर । (फोटो: वाशिंगटन पोस्ट.)

Global Extreme Rainfall and Floods 2025: बारिश और बाढ़ (Global flooding news 2025) ने दुनिया भर में तबाही मचा दी है। नाइजीरिया (Nigeria flood deaths July), दक्षिण अफ्रीका, इटली, चीन, जापान और कांगो (DRC) में भारी बारिश और बाढ़ (Global Extreme Rainfall and Floods 2025) से सैकड़ों की मौत और हजारों विस्थापित हुए हैं। सरकारें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है। इधर अमेरिका–टेक्सास में अचानक बाढ़ से भारी तबाही मच गई और कई बच्चे लापता हो गए हैं। टेक्सास के हिल कंट्री क्षेत्र में 4–5 जुलाई 2025 की रात भारी बारिश के कारण गुआडालूप नदी का स्तर महज़ कुछ घंटों में 26–29 फीट तक पहुँच गया है।

टेक्सास के हिल कंट्री क्षेत्र, खासकर केर काउंटी में 25–38 सेमी बारिश

जानकारी के अनुसार टेक्सास के हिल कंट्री क्षेत्र, खासकर केर काउंटी में बहुत ही कम समय में 10–15 इंच (लगभग 25–38 सेमी) बारिश हुई ​है। अब तक 24 मौतें हो गईं और 23–25 लड़कियाँ Camp Mystic से लापता ​हैं और 237 लोग बचाए गए—167 को हेलीकॉप्टर से निकाला गया। राज्य में आपदा घोषित, फोर्सेज, ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बचाव जारी है। बिजली, पानी और संचार की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है। से गुआडालूप नदी उफान पर आ गई, जो तेजी से 29 फीट तक बढ़ गई है। यहां 23–25 लड़कियाँ एक समर कैंप से लापता हैं। करीब 237 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 167 को हेलीकॉप्टर से निकाला गया ​है। राज्य में आपात स्थिति घोषित की गई है और बिजली, इंटरनेट और सड़कों पर व्यापक नुकसान हुआ है।

पाकिस्तान: मॉनसून से 64 मौतें, NDMA की नई चेतावनी

पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तान में 64 लोगों की मौत और 117 घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा (23), पंजाब (21), सिंध (15) और बलूचिस्तान (5) में दर्ज की गई हैं। स्वात घाटी में अचानक आई बाढ़ से 14 लोगों की मौत, जिनमें अधिकतर बच्चे और परिवार शामिल हैं। NDMA ने 5–10 जुलाई तक और भारी बारिश, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड्स की चेतावनी जारी की है।

ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा (Northern Pakistan)

27–28 जून की बरसात के बाद से स्वात नदी में flash floods, कुल 32 लोगों की मौत, जिसमें 19 सिर्फ KP में कई घर क्षतिग्रस्त, ज़मीन फिसली और रास्ते बंद—भूकंपीय क्षेत्रों में फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है।

भारत – IMD ने 4–9 जुलाई तक कई राज्यों में अलर्ट जारी किया

IMD ने दिल्ली, मुंबई, देहरादून, शिमला, गोवा, गुजरात, ओडिशा और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बाढ़, लैंडस्लाइड, ट्रैफिक बाधा और ट्रैवेल समस्याओं का खतरा बना हुआ है। यात्रियों को सतर्क रहने और सुरक्षित रास्ते अपनाने की सलाह दी गई है।

चीन और जापान (Rainfall in China and Japan)

जून–जुलाई 2025 में चीन में लगातार बाढ़—Yangtze और अन्य नदियाँ उफान पर हैं, मौतों की संख्या दर्ज नहीं मगर रोज़ाना नुकसान बढ़ रहा है।

जापान के Kyushu द्वीप में भारी बारिश से हजारों को evacuate, दर्जनों शव और कई मिपिंग इंवॉल्व्ड ।

टली – उत्तर पश्चिम में फ्लैश फ्लड से जानमाल का नुकसान

बॉर्डोनेक्किया (Piedmont क्षेत्र) में अचानक तेज बारिश से कम से कम 1 मौत हुई; बंदरगाह और Frejus टनल में बाढ़ आ गई है। बचावकर्मी कम से कम 10 लोगों को बचा चुके हैं; अधिकारियों ने लोगों को घर में रहने और तटस्थ रहने की चेतावनी दी। यह इटली में जलवायु परिवर्तन के असर का एक और उदाहरण है, जहां अचानक बढ़ते मौसम की घटनाएँ सामान्य होती जा रही हैं ।

चीन – मध्य व दक्षिणी हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा

हेनान, हुबेई, गुइझौ सहित कई प्रांतों में हालिया बाढ़ से कम से कम 9 लोग मरे, आढ़ेड़ हजार लोग विस्थापित हुए ।
पौधे के विकास और बड़े भवन निर्माण से अब नदियाँ उफान पर आ रहीं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ा है ।

सरकार ने श्रेणी “रेड अलर्ट” जारी की है और 1,000+ आपात बचावकर्मी तैनात किए गए हैं ।

जापान – क्यूशू द्वीप पर बाढ़ के चलते सतर्कता जारी

क्यूशू (Kyushu) क्षेत्र में 24-25 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है; स्थानीय मौसम विभाग ने 24 घंटों में 250 मिमी तक बारिश की चेतावनी दी है । यहां नदियाँ उफान पर हैं; कई स्थानों पर Evacuation advisory जारी, मकानों और खेतों पर जलभराव बनाए हुए हैं । बड़े हादसों की रिपोर्ट तो अभी तक नहीं लेकिन लोग सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है ।

(कांगो) – किंशासा में अप्रैल बाढ़ के बाद असर अब भी बना हुआ

अप्रैल 2025 में कांगो नदी के किनारे भारी बारिश और भू-स्खलन हुए थे, जिसमें 165 मौतें हुई थीं और 28 घायल।
9,497 घरों को नुकसान हुआ, 60,000 लोग प्रभावित, और 7,025 विस्थापित

बुनियादी सुविधाओं जैसे जल, बिजली और स्वच्छता बुरी तरह प्रभावित हैं; राहत शिविर और अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जारी है ।

कुल मिला कर ताज़ा स्थिति

नाइजीरिया: भारी बारिश से 200+ मौतें, बुनियादी ढांचा ध्वस्त
साउथ अफ्रीका: जून बाढ़ में 102 मौतें, राज्य आपदा की घोषणा

इटली: हालिया फ्लैश फ्लड में 1+ मौत, बचाव जारी

चीन: मध्य-दक्षिणी क्षेत्रों में 9+ मौतें, हजारों विस्थापित

जापान: क्यूशू में सावधानी, जमकर बारिश लेकिन घातक घटना रिपोर्ट नहीं

हुई थी बड़ी तबाही, राहत कार्य अभी भी जारी

इन सभी क्षेत्रों में राहत कार्य, लोगों के विस्थापन, और अलर्ट प्रबंधन जारी हैं। मानसून और ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभावों को रोकने के लिए संस्थागत तैयारी और स्थानीय सतर्कता अति-आवश्यक है।

तबाही का मंजर : ऐसा है हाल

हमने इससे पहले ऐसा मंजर कभी नहीं देखा,” -नाइजीरिया के मोक्वा के निवासी अली बुबाकर ने बताया, “लोग बहते घरों से कूदकर जान बचा रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा, बचाव टीम 24×7 काम कर रही है, लेकिन संसाधनों की कमी महसूस हो रही है। जापान के Fukuoka Prefecture में एक नागरिक ने कहा, सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन इतनी तेज़ बारिश की हमें उम्मीद नहीं थी।

चीन और जापान में अगले 48 घंटों में और तेज बारिश की संभावना

चीन और जापान में अगले 48 घंटों में और तेज बारिश की संभावना है।अधिकतर क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इटली और कांगो में बिजली-पानी की भारी किल्लत है। कई इलाके अब भी संपर्क से कटे हुए हैं। WHO और UNDP जैसी एजेंसियां मानव सहायता के लिए सक्रिय हो गई हैं।

आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में बीमारियों के फैलने का खतरा

जलवायु परिवर्तन का असर: किस तरह बदलते मौसम पैटर्न भारी वर्षा और बाढ़ ला रहे हैं।

बाढ़ में बाल सुरक्षा: बाढ़ग्रस्त इलाकों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा पर असर
इन्फ्रास्ट्रक्चर विफलता: नाइजीरिया और DRC में पुराने पुल और भवनों के गिरने से मौतें

ग्रामीण बनाम शहरी संकट: कैसे दूरदराज गांवों में मदद देर से पहुंच रही है

मनोरंजन/खेल पर असर: जापान और इटली में रद्द किए गए स्पोर्ट्स इवेंट्स और फेस्टिवल

Hindi News / World / दुनिया के इन 6 देशों में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही, सैकड़ों की मौत, हजारों विस्थापित

ट्रेंडिंग वीडियो