3 लोगों की हुई हादसे में मौत
अमेरिका के मिसिसिपी राज्य की मैडिसन काउंटी में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में EC-135 में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मरने वालों में हेलीकॉप्टर का पायलट और दो मेडिकल स्टाफ मेंबर्स थे। मृतकों के परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था। मामले की जांच शुरू
यह हेलीकॉप्टर क्रैश किस वजह से हुआ, इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि इस मामले की जांच शुरू हो गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की क्या वजह थी। अमेरिका में पिछले कुछ महीनों में प्लेन और हेलीकॉप्टर क्रैश के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस तरह के हादसे अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में चिंता का विषय है।