scriptइज़रायल ने लेबनान में ड्रोन से किया हवाई हमला, मारा गया हिज़बुल्लाह का सीनियर कमांडर | Israel drone strike in Lebanon killed senior commander of Hezbollah Hassan Kamal Halawi | Patrika News
विदेश

इज़रायल ने लेबनान में ड्रोन से किया हवाई हमला, मारा गया हिज़बुल्लाह का सीनियर कमांडर

Israel Drone Strike In Lebanon: इज़रायल ने लेबनान में एक बार फिर ड्रोन से हवाई हमला किया है। इस इज़रायली ड्रोन स्ट्राइक में हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर ढेर हो गया।

भारतMar 26, 2025 / 06:32 pm

Tanay Mishra

Hassan Kamal Halawi

Hassan Kamal Halawi

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच युद्ध-विराम के खत्म होने के बाद से ही इज़रायली सेना ने फिर से लेबनान में समय-समय पर हवाई हमले शुरू कर दिए। दोनों पक्षों के बीच समझौते के खत्म होने के बाद इज़रायल ने फिर से हिज़बुल्लाह के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को इज़रायली सेना ने नबातिह (Nabatieh) के ककाइयात अल-जिसर गाँव में एक कार पर ड्रोन से हवाई हमला किया। इससे कार में आग लग गई।

हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर का हुआ काम तमाम

इज़रायली सेना के इस ड्रोन स्ट्राइक में हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर हसन कमाल हलावी (Hassan Kamal Halawi) का काम तमाम हो गया। एक नज़दीकी अस्पताल में हलावी के शव को देखने के बाद हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत की पुष्टि हुई।
halawi


यह भी पढ़ें

इस मुस्लिम देश में 130 साल पुराने मंदिर की जगह बनेगी मस्जिद, छिड़ा विवाद



इज़रायली सेना ने की पुष्टि

इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि नबातिह में किए गए ड्रोन हमले में हलावी मारा गया। इज़रायली सेना ने बताया कि हलावी, दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह की टैंक-रोधी इकाई का चीफ था। इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच चले आ रहे युद्ध के दौरान हलावी ने इज़रायल के खिलाफ़ कई आतंकी हमलों में अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं, दक्षिणी लेबनान में कई आतंकियों को हथियारों की सप्लाई करने में भी हलावी का हाथ था।

यह भी पढ़ें

रूस और यूक्रेन में बनी सहमति, काला सागर में होगा नेवी सीज़फायर



Hindi News / World / इज़रायल ने लेबनान में ड्रोन से किया हवाई हमला, मारा गया हिज़बुल्लाह का सीनियर कमांडर

ट्रेंडिंग वीडियो