scriptइज़रायल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स, 3 लोगों की मौत | Israeli air strike in Lebanon killed 3 people | Patrika News
विदेश

इज़रायल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स, 3 लोगों की मौत

Israel Carries Out Another Air Strike In Lebanon: इज़रायल ने एक बार फिर लेबनान में एयरस्ट्राइक्स कर दी है। इस हवाई हमले में 3 लोग मारे गए हैं।

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 01:21 pm

Tanay Mishra

Israel carries out another air strike in Lebanon

Israel carries out another air strike in Lebanon

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच पिछले साल से चल रही जंग पर 27 नवंबर को युद्ध-विराम लागू कर दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर (Ceasefire) के समझौते के तहत 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, जिसमें इज़रायल लेबनान से अपनी सेना हटाएगा और हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान से हटेगा। हालांकि इस युद्ध-विराम को स्थायी रखने का लक्ष्य है। हालांकि सीज़फायर के बाद भी इज़रायली सेना कुछ मौकों पर लेबनान में ड्रोन से एयरस्ट्राइक कर चुकी है। बुधवार को इज़रायली सेना ने एक बार फिर ऐसा ही किया। इज़रायली सेना के ड्रोन ने बुधवार को बिंत जेबिल जिले में अल-अवैनी इलाके में एयरस्ट्राइक कर दी। इज़रायली ड्रोन ने बेत लीफ और स्रेबबाइन के बीच सड़क पर एक वैन पर भी एयरस्ट्राइक की।

3 लोगों की मौत

लेबनान में इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में 3 लोगों की मौत हो गई। लेबनान की मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी।

एक घायल

इज़रायली एयरस्ट्राइक्स के चलते लेबनान में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

इस देश में घट रही जनसंख्या, बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी

Hindi News / world / इज़रायल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स, 3 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो