क्या है जापानी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी?
रियो तात्सुकी की एक पुस्तक में उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा। इससे खतरनाक सुनामी आएगी, जिसका असर जापान के दक्षिणी द्वीप पर तो पड़ेगा ही, साथ ही ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्से भी इस सुनामी की चपेट में आ जाएंगे। भविष्यवाणी के अनुसार इस सुनामी से तबाही मच जाएगी।
लोगों में डर का माहौल
जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से लोगों में डर का माहौल है। कई लोग, जिन्होंने पहले से ही जापान, ताइवान और इंडोनेशिया घूमने जाने का प्लान बनाया हुआ था, उन्होंने अब अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है। कई ट्रैवल एजेंसियों की तो 50% तक ट्रैवल बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। ऐसी भविष्यवाणियों के हर बार सच होने की कोई गारंटी नहीं होती और पहले भी इस तरह की कई भविष्यवाणियाँ गलत साबित हुई हैं, पर पर्यटक इस मामले में रिस्क नहीं लेना चाहते।
वैज्ञानिक हुए अलर्ट
इस भविष्यवाणी के सामने आने के बाद देश के वैज्ञानिक भी अलर्ट हो गए हैं। जापान के दक्षिणी द्वीप, ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों में धरती के अंदर की हलचल पर वैज्ञानिक नज़र बनाए हुए हैं, जिससे खतरे की स्थिति में लोगों को अलर्ट किया का सके।