दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे
अमेरिका के किसान बेहतरीन कृषि उत्पाद उगाते हैं, लेकिन भारतीय बाजार में उन्हें बेचने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और भारत के बीच जो डील बन रही है, वह भारत में अमेरिकी टेक्नोलॉजी और कृषि उत्पादों के लिए दरवाजे खोलेगी। इससे अमेरिका में नौकरियां बढ़ेगी और दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।
ट्रंप टैरिफ पर आज चुप्पी तोड़ सकते हैं वॉरेन बफे
निवेश जगत अपनी निगाहें नेब्रास्का के ओमाहा में शनिवार को होने वाले बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों का सालाना बैठक पर टिकाए हुए है, जिसमें दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के फाउंडर वॉरेन बफे शेयरघारकों को संबोधित करेंगे। इस वर्ष का सम्मेलन सामान्य बैठकों से अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि वॉरेन बफे ट्रंप टैरिफ पर चुप्पी तोड़ सकते हैं। हजारों की संख्या में शेयरधारक ओमाहा में जुटेंगे
आज हजारों की संख्या में शेयरधारक ओमाहा में जुटेंगे, जबकि लाखों लोग 94 वर्षीय इन्वेस्टमेंट आइकॉन की बातें ऑनलाइन सुनेंगे। वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल, वाशिंगटन में राजनीतिक बदलाव और बर्कशायर के 334 अरब डॉलर से अधिक के विशाल नकदी ढेर पर उठ रहे सवालों के बीच इस एनुएल मीटिंग का काफी महत्व है।