scriptSingapore Election: लॉरेंस वोंग की पार्टी पीएपी को प्रचंड बहुमत, PM मोदी ने दी बधाई | Lawrence Wong PAP wins landslide victory in Singapore general election, wins 87 seats | Patrika News
विदेश

Singapore Election: लॉरेंस वोंग की पार्टी पीएपी को प्रचंड बहुमत, PM मोदी ने दी बधाई

Singapore Election: सिंगापुर में लंबे समय से सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

भारतMay 04, 2025 / 11:07 am

Shaitan Prajapat

Singapore Election: सिंगापुर में शनिवार को हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के नेतृत्व वाली पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। पार्टी ने कुल 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें हासिल कीं, जिससे वोंग को एक मजबूत जनादेश प्राप्त हुआ है। यह चुनाव प्रधानमंत्री के रूप में वोंग की पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा थी, जिसमें उन्होंने शानदार सफलता हासिल की। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग को चुनावी जीत पर बधाई दी, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।

संबंधित खबरें

पीएम वोंग ने जताया आभार

लॉरेंस वोंग, जिन्होंने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, ने मार्सिलिंग-यू टी ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कांस्टीट्यूएंसी (जीआरसी) में जीत के बाद कहा, यह मेरा पहला अनुभव था और बहुत ही शानदार रहा। हम आपके द्वारा दिए गए इस मजबूत समर्थन के लिए आभारी हैं। हम और भी अधिक मेहनत करेंगे ताकि आपके भरोसे का सम्मान कर सकें।

97 में से 92 सीटों पर हुआ मतदान

सिंगापुर के निर्वाचन विभाग (ELD) के अनुसार, इस चुनाव में कुल 27.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। 1,240 मतदान केंद्रों पर 97 में से 92 सीटों के लिए मतदान हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चला।

आजादी के बाद सिंगापुर का 14वां आम चुनाव

यह चुनाव सिंगापुर की आजादी के बाद 14वां आम चुनाव था। द्वीपीय देश को 1965 में स्वतंत्रता मिली थी और तब से लेकर अब तक पीपुल्स एक्शन पार्टी ही सत्ता में बनी हुई है। पीएपी को सिंगापुर की सबसे पुरानी और सशक्त राजनीतिक पार्टी माना जाता है, जो देश को स्थायित्व और विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक: कारोबार को पूरी तरह से किया बंद, जानिए कितना पड़ेगा असर


यह चुनाव ऐसे समय में हुआ जब वैश्विक स्तर पर अमेरिकी व्यापार नीतियों के चलते आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में, वोंग और उनकी पार्टी को मिला यह जनादेश सिंगापुर की जनता के विश्वास और स्थायित्व की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है।

Hindi News / World / Singapore Election: लॉरेंस वोंग की पार्टी पीएपी को प्रचंड बहुमत, PM मोदी ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो