नकली मगरमच्छ समझकर सेल्फी लेने पहुंचा, निकला असली मगरमच्छ
जानकारी के अनुसार शख्स ने मगरमच्छ का बाड़ा देखा, तो उसमें एक मगरमच्छ दिखा। शख्स को लगा कि वो प्लास्टिक का बना हुआ मगरमच्छ है और उसे नकली समझकर वह उसके साथ सेल्फी लेने के लिए अंदर घुस गया। लेकिन सेल्फी लेने के दौरान उसे पता चला कि मगरमच्छ नकली नहीं, बल्कि असली है।
मगरमच्छ ने किया हमला
शख्स जैसे ही सेल्फी लेने के लिए मगरमच्छ के पास पहुंचा, मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने उसका हाथ अपने जबड़े में पकड़ लिया और ‘डेथ रोल’ करने लगा एयर उसे पानी में घसीटने की कोशिश करने लगा। इस वजह से शख्स को काफी दर्द हुआ और वह अपनी जान बचाने के लिए चीखने लगा।
ज़ूकीपर की बहादुरी से बची शख्स की जान
शख्स को दर्द से कराहते देख ज़ूकीपर तुरंत ही मगरमच्छ के बाड़े में कूद गया। इसके बाद उसने बहादुरी से कंक्रीट का एक टुकड़ा मगरमच्छ के सिर पर मारा जिससे उसने शख्स को छोड़ दिया। इसके बाद घायल शख्स को मगरमच्छ के बाड़े से बाहर निकाला गया। ज़ूकीपर की बहादुरी के लिए उसकी तारीफ भी हो रही है।
शख्स को लगे 50 से ज़्यादा टांके
मौके पर मौजूद पैरामेडिक्स ने घायल शख्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसे काफी चोटें आई और हाथ और पैर में 50 से ज़्यादा टांके लगाने पड़े। हालांकि उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।