सभी 7 मजदूरों की मौत
लोकल मीडिया ने आज इस बात की जानकारी दी कि कजाकिस्तान के उल्टाऊ क्षेत्र में तांबे की खदान में फंसे सभी 7 मजदूरों की खदान धंसने की वजह से मौत हो गई। सातों मजदूरों के शवों की खदान से बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार इन मजदूरों को बचाने की पूरी कोशिश की गई और इसके लिए एक रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मामले की जांच शुरू
लोकल पुलिस (
Police) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उल्टाऊ क्षेत्र में ज़ोमार्ट फैसिलिटी में स्थित कजाखमिस कंपनी की तांबे की खदान किस वजह से ढही। हालांकि कजाकिस्तान में इस तरह के खदान संबंधित हादसे काफी सामान्य हैं और अक्सर ही घटित होते रहते हैं। सरकार की तरफ से इन्हें रोकने के लिए सुरक्षा प्रयास किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा।
देश के सबसे बड़े तांबा उत्पादक की खदान में हादसा
कजाखमिस, कजाकिस्तान में तांबे की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। देशभर में कई जगह कजाखमिस कंपनी की तांबे की खदानें हैं।