scriptपांच वाहनों की भीषण टक्कर, फिलीपींस में 12 लोगों की मौत और 27 घायल | Multi-vehicle accident killed 12 people in Philippines | Patrika News
विदेश

पांच वाहनों की भीषण टक्कर, फिलीपींस में 12 लोगों की मौत और 27 घायल

Road Accident In Philippines: फिलीपींस में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतMay 01, 2025 / 04:36 pm

Tanay Mishra

Multi-vehicle accident in Philippines

Multi-vehicle accident in Philippines

सड़क हादसे (Road Accidents) दुनियाभर में ही एक गंभीर समस्या है। हर साल दुनियाभर में होने वाले सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। सड़क हादसों के मामलों में कमी करने की काफी कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद इन हादसों में किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है, जो चिंता का विषय है। अक्सर ही, कहीं न कहीं, सड़क हादसों के मामले सामने आते हैं। इसी तरह का एक सड़क हादसा आज, गुरुवार, 1 मई को फिलीपींस (Philippines) में घटित हुआ। यह सड़क हादसा टारलैक सिटी (Tarlac City) में बरंगे बंटोग में स्थित निकास टोल प्लाज़ा के पास लोकल समयानुसार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ।

पांच वाहनों की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत

फिलीपींस में टारलैक सिटी में आज हुए इस सड़क हादसे में पांच वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन एसयूयवी, एक कंटेनर ट्रक और एक पैसेंजर बस आपस में टकराए। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

27 लोग घायल

इस सड़क हादसे में 27 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

किस वजह से हुआ हादसा?

मामले की शुरुआती जांच से पता चला है कि क्कर तब हुई जब एक बस ने गलती से एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जो स्टॉप पर रुकी हुई थी। इस टक्कर की वजह से एसयूवी अपने आगे खड़े वाहनों से टकरा गई। मामले की जांच अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें

भारत से डर रहा पाकिस्तान! तनाव के बीच पीओके में बंद किए सभी मदरसे

Hindi News / World / पांच वाहनों की भीषण टक्कर, फिलीपींस में 12 लोगों की मौत और 27 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो