पांच वाहनों की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत
फिलीपींस में टारलैक सिटी में आज हुए इस सड़क हादसे में पांच वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन एसयूयवी, एक कंटेनर ट्रक और एक पैसेंजर बस आपस में टकराए। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।
27 लोग घायल
इस सड़क हादसे में 27 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। किस वजह से हुआ हादसा?
मामले की शुरुआती जांच से पता चला है कि क्कर तब हुई जब एक बस ने गलती से एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जो स्टॉप पर रुकी हुई थी। इस टक्कर की वजह से एसयूवी अपने आगे खड़े वाहनों से टकरा गई। मामले की जांच अभी भी जारी है।