scriptMyanmar Earthquake: भूकंप के चलते म्‍यांमार और थाईलैंड में अबतक 150 की मौत, 750 से अधिक घायल | Myanmar Earthquake: 150 dead more than 750 injured in Myanmar and Thailand due to earthquake | Patrika News
विदेश

Myanmar Earthquake: भूकंप के चलते म्‍यांमार और थाईलैंड में अबतक 150 की मौत, 750 से अधिक घायल

Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें इमारतें, पुल और एक बांध नष्ट हो गया। म्यांमार में कम से कम 144 लोग मारे गए और 732 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

भारतMar 29, 2025 / 04:44 pm

Shaitan Prajapat

Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इसमें दक्षिण पूर्व एशिया के देशों और अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। इन क्षेत्रों में ऊंची इमारतें और सैकड़ों घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए, जिसके रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए। इन शहरों में लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। म्यांमार में भूकंप के चलते अब तक 144 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 732 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

भूकंप से इमारतें, पुल और बांध नष्ट

विनाशकारी भूकंप से इमारतें, पुल और बांध नष्ट हो गया। यह जानकारी म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने दी है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जहां निर्माणाधीन एक ऊंची इमारत ढह गई। म्यांमार और थाईलैंड में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 750 से ज्यादा घायल बताए जा रहे है।
Myanmar Earthquake

म्यांमार में अब तक 144 की मौत, 732 लोग घायल

म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने शुक्रवार शाम को टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि कम से कम 144 लोग मारे गए और 730 अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा, मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राजधानी नेपीता में भूकंप से सरकारी कर्मचारियों के आवास वाली अनेक इमारतें नष्ट हो चुकीं तथा बचाव दल मलबे से पीड़ितों को निकाल रहे हैं।

घायलों के लिए खून की ज्यादा जरूरत

म्यांमार की सरकार ने कहा कि सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में घायलों के लिए खून की बहुत ज्यादा जरूरत है। मांडले में टूटी-फूटी सड़कें और क्षतिग्रस्त राजमार्गों के साथ-साथ पुल और बांध के ढहने की तस्वीरें सामने आई है ऐसे में बचाव दल को कुछ इलाकों में पहुंचने में परेशानी हो रही है।

1000 बेड वाला अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त

म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ में 1,000 बिस्तरों वाला अस्पताल संभावित रूप से बड़े पैमाने पर हताहतों वाला क्षेत्र है, जब 260 किमी दूर सागाइंग शहर के पास 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार में भूकंप ने मांडले में आवासीय इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया और इरावदी नदी पर बना पुराना पुल भी नष्ट हो गया। थाईलैंड की सीमा पर स्थित एक मठ भी नष्ट हो गया।
Myanmar Earthquake

खून और धूल से लथपथ घायलों को पहुंचाया अस्पताल

नेपीडॉ में शुक्रवार को 1,000 बिस्तरों वाले अस्पताल के आपातकालीन विभाग के बाहर घायलों की कतारें लगी हुई थीं, क्योंकि 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही थी। कई लोग कारों और पिकअप में आए, जबकि अन्य स्ट्रेचर पर लाए गए, उनके शरीर धूल और खून से लथपथ थे।

ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी : डॉक्टर

अस्पताल को भूकंप से भारी नुकसान हुआ, जिससे सड़कें उखड़ गईं और टरमैक उखड़ गया। इसका आपातकालीन विभाग बुरी तरह प्रभावित हुआ। एक डॉक्टर ने एएफपी को बताया, कई घायल लोग आ रहे हैं। मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा। हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। मैं बहुत थक गया हूं। मरीज दर्द से कराह रहे थे, जबकि रिश्तेदार उन्हें सांत्वना दे रहे थे। उनके हाथों से IV ड्रिप लटकी हुई थी।
यह भी पढ़ें

Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप के बाद PM मोदी ने संवेदना जताते हुए कह दी ये बड़ी बात

बैंकॉक में आठ लोगों की मौत

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लोकप्रिय चतुचक बाजार के पास एक निर्माणाधीन 33 मंजिला इमारत के ऊपर एक क्रेन रखी हुई थी, धूल के गुबार में तब्दील हो गई। बैंकॉक में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दर्शकों को चीखते और भागते हुए देखा जा सकता है। सायरन की आवाज़ पूरे सेंट्रल बैंकॉक में गूंज उठी और सड़कों पर वाहन उमड़ पड़े, जिससे शहर की पहले से ही भीड़भाड़ वाली कुछ सड़कें और जाम हो गईं। एलिवेटेड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम और सबवे बंद हो गए।

Hindi News / World / Myanmar Earthquake: भूकंप के चलते म्‍यांमार और थाईलैंड में अबतक 150 की मौत, 750 से अधिक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो