20 लोगों की हुई मौत
चीन के हेबेई प्रांत चेंगडे शहर के लोंगहुआ काउंटी में आग की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज़्यादातर नर्सिंग होम में रह रहे उम्रदराज लोग थे। इनकी मौत आग में जलने और दम घुटने की वजह से हुई।
19 अन्य लोगों को कराया अस्पताल में भर्ती
आग लगने के बाद नर्सिंग होम के 19 अन्य लोगों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग घायल नहीं हुए हैं, लेकिन इन्हें जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच शुरू
लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि नर्सिंग होम को संभालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।