scriptपाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को किया ढेर, अफगानिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश | Pakistan army killed 30 terrorists trying to cross from Afghanistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को किया ढेर, अफगानिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।

भारतJul 04, 2025 / 04:51 pm

Tanay Mishra

Pakistani soldiers on Pak-Afghan border

Pakistani soldiers on Pak-Afghan border (Photo – ANI)

तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanistan) में सत्ता में लौटने के बाद से उसके और पाकिस्तान (Pakistan) के संबंधों में दरार पड़ गई। दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। पिछले साल दिसंबर में दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की। इसके बाद तालिबानी लड़ाकों ने भी पाकिस्तानी बॉर्डर पर सेना पर हमले किए। करीब दो महीने तक दोनों पक्षों के बीच झड़पें चली। कुछ महीने पहले भी तालिबानी लड़ाकों ने बॉर्डर पर हमला किया था। अफगानिस्तान से आतंकी अक्सर ही पाकिस्तान में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं और हाल ही में भी उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हो गई।

पाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को किया ढेर

पाकिस्तानी सेना ने आज, शुक्रवार 4 जुलाई को बयान जारी करते हुए बताया कि उसके सैनिकों ने पिछले तीन दिनों में अफगानिस्तान बॉर्डर पार करके घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकियों को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें

भारतवंशी शख्स ने फ्लाइट में किया दूसरे यात्री पर हमला, अमेरिका में हुआ गिरफ्तार


कहाँ से करना चाहते थे घुसपैठ?

पाकिस्तानी सेना ने बयान में जानकारी दी कि अफगानिस्तान से आतंकी, पाकिस्तानी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) जिले से लगती बॉर्डर से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बॉर्डर पर तैनात पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी करते हुए उन्हें ढेर कर दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए।

पाकिस्तानी पीएम ने की सेना की तारीफ

पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ ने आतंकियों के खिलाफ सेना की इस कार्रवाई के लिए उनकी तारीफ की है। शरीफ ने कहा कि उनकी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सराहनीय काम किया है।

Hindi News / World / पाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को किया ढेर, अफगानिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो