scriptपाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी, राजदूत को नहीं मिली अमेरिका में एंट्री | Pakistan s ambassador to Turkmenistan KK Ahsan Wagan denied entry into USA | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी, राजदूत को नहीं मिली अमेरिका में एंट्री

इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी राजदूत के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी किरकिरी हो गई है।

भारतMar 11, 2025 / 03:51 pm

Tanay Mishra

KK Ahsan Wagan

KK Ahsan Wagan

पाकिस्तान (Pakistan) को अक्सर ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, जिसमें कोई नई बात नहीं है। इंटरनेशनल लेवल पर समय-समय पर पाकिस्तान के साथ कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे उसकी बेइज्जती होती रहती है। हाल ही में पाकिस्तान के राजदूत के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी किरकिरी हो गई। हम बात कर रहे हैं तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान (K.K. Ahsan Wagan) की, जिनके साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर कभी न भूलने वाली घटना हुई।

अमेरिका में नहीं मिली एंट्री

तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान वगान अपने प्राइवेट काम से अमेरिका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) शहर जा रहे थे। कुछ सूत्रों का कहना है कि वगान छुट्टी मनाने के लिए लॉस एंजेलिस जा रहे थे। लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए, क्योंकि उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और बाहर नहीं जाने दिया। इसके बाद उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड आएंगी भारत, अहम होगा दौरा



वैलिड डॉक्यूमेंट्स होने के बावजूद किया गया डिपोर्ट

जानकारी के अनुसार वगान के पास सभी वैलिड डॉक्यूमेंट्स थे। पाकिस्तानी राजदूत के पास पासपोर्ट, अमेरिकी वीज़ा और दूसरे सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वगान के साथ जो हुआ, वो गलत था।

यह भी पढ़ें

हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, अमेरिका में 3 लोगों की मौत

Hindi News / World / पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी, राजदूत को नहीं मिली अमेरिका में एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो