अमेरिका में नहीं मिली एंट्री
तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान वगान अपने प्राइवेट काम से अमेरिका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) शहर जा रहे थे। कुछ सूत्रों का कहना है कि वगान छुट्टी मनाने के लिए लॉस एंजेलिस जा रहे थे। लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए, क्योंकि उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया और बाहर नहीं जाने दिया। इसके बाद उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। वैलिड डॉक्यूमेंट्स होने के बावजूद किया गया डिपोर्ट
जानकारी के अनुसार वगान के पास सभी वैलिड डॉक्यूमेंट्स थे। पाकिस्तानी राजदूत के पास पासपोर्ट, अमेरिकी वीज़ा और दूसरे सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वगान के साथ जो हुआ, वो गलत था।