दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है लेकिन बताया जाता है कि दो दिवसीय फ्रांस यात्रा खत्म कर मोदी सीधे अमेरिका जाएंगे। मोदी एआइ एक्शन समिट में शामिल होने 10 फरवरी को पेरिस जा रहे हैं। फ्रांस से रवाना होकर वे 12 फरवरी की शाम अमेरिका पहुंचेंगे। अगले दिन 13 फरवरी को उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात और बातचीत होगी। माना जा रहा है कि मोदी के सम्मान में ट्रंप डिनर का आयोजन करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, टैरिफ, रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा हो सकती है।
ट्रंप ने बताए थे अच्छे संबंध, एक्शन से साबित किया
ट्रंप ने गत 27 जनवरी को मोदी से फोन पर लंबी बातचीत के बाद पत्रकारों को बताया था कि भारत से उनके अच्छे संबंध हैं और भारतीय प्रधानमंत्री अगले माह अमेरिकी दौरे पर आ सकते हैं। इस बातचीत के महज 15 दिन में मोदी का अमेरिका दौरा तय किया गया है। राष्ट्रपति बनने से पहले चुनाव अभियान में और पद संभालने के बाद ट्रंप ने टैरिफ को लेकर चीन, कनाडा, मेक्सिको के साथ भारत के खिलाफ भी नकारात्मक टिप्पणियां जरूर कीं लेकिन उन्होंने एक्शन में भारत को अन्य तीन देशों से अलग रखा है। मोदी से बातचीत में ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के मामले में भारतीय पीएम की तारीफ की थी कि वे जो सही होगा वही करेंगे। भारत को महत्त्व, पहले न्योता-पहले मुलाकात
ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी अमेरिका यात्रा का न्योता पाने वाले पहले नेता थे। इससे जाहिर होता है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप अपने रणनीतिक दोस्त भारत को अहमियत दे रहे हैं। मोदी अमेरिका में नई सरकार बनने के बाद ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से मिलने वाले पहले विदेशी नेताओं में शामिल होंगे।