scriptविदेश में रह रहे भारतीय कपल के पास 18 प्रॉपर्टीज़, फिर भी रहते हैं किराये के घर में | Real Estate News: Indian couple owns 18 properties but still live in rented house | Patrika News
विदेश

विदेश में रह रहे भारतीय कपल के पास 18 प्रॉपर्टीज़, फिर भी रहते हैं किराये के घर में

अगर किसी के पास 18 प्रॉपर्टीज़ हो, तो निश्चित रूप से उसके पास रहने की जगहों की कोई कमी नहीं होगी। लेकिन एक भारतीय कपल ऐसा भी है जिसके पास 18 प्रॉपर्टीज़ होने के बाद भी वो किराये के घर में रहते हैं।

भारतJul 22, 2025 / 11:17 am

Tanay Mishra

Indian couple in Australia

Indian couple in Australia (Photo – Daily Mail on social media)

ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉपर्टीज़ खरीदने का शौक भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कई लोगों को होता है। रियल एस्टेट (Real Estate) खरीदना एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी है, जिसमें इन्वेस्ट करने से न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ने के साथ पैसा भी बढ़ता है। ऐसे लोग जिनके पास एक से ज़्यादा प्रॉपर्टीज़ होती हैं, उनके पास रहने की जगहों के भी एक से ज़्यादा ऑप्शंस होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा कपल भी है जिसके पास 18 प्रॉपर्टीज़ होने के बाद भी वो दोनों किराये के घर में रहते हैं? बात हैरान करने वाली ज़रूर है, लेकिन पूरी तरह से सच है।

ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के कपल के पास हैं 18 प्रॉपर्टीज़

48 वर्षीय रस्ती वैभव (Rasti Vaibhav) और उसकी 43 वर्षीय पत्नी रुपाली रस्तोगी (Rupali Rastogi), 2006 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) शिफ्ट हुए थे और तभी से वहीं रह रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों के पास सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन और पर्थ के बाहरी इलाकों में 18 प्रॉपर्टीज़ हैं।

किराये के घर में रहना है पसंद

18 प्रॉपर्टीज़ के मालिक होने के बावजूद वैभव और रुपाली को अपनी दो बच्चियों के साथ किराए के घर में रहना पसंद है। दोनों सिडनी में किराये के घर में रहते हैं। भारतीय कपल (Indian Couple) का मानना है कि रहने के लिए किराये का घर एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि घर खरीदने के लिए पैसा फंसाना समझदारी नहीं है।

करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक

वैभव और रुपाली करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। दोनों की 18 प्रॉपर्टीज़ की वैल्यू 113 करोड़ रुपए से ज़्यादा है। दोनों ’रेंट-वेस्टिंग’ रणनीति में भरोसा करते हैं। इस रणनीति के तहत व्यक्ति उस इलाके में किराये पर रहता है जहाँ वह रहना चाहता है, पर प्रॉपर्टी निवेश उन जगहों पर करता है जहाँ संभावनाएं ज़्यादा होती हैं।

Hindi News / World / विदेश में रह रहे भारतीय कपल के पास 18 प्रॉपर्टीज़, फिर भी रहते हैं किराये के घर में

ट्रेंडिंग वीडियो