ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के कपल के पास हैं 18 प्रॉपर्टीज़
48 वर्षीय रस्ती वैभव (Rasti Vaibhav) और उसकी 43 वर्षीय पत्नी रुपाली रस्तोगी (Rupali Rastogi), 2006 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) शिफ्ट हुए थे और तभी से वहीं रह रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों के पास सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन और पर्थ के बाहरी इलाकों में 18 प्रॉपर्टीज़ हैं।
किराये के घर में रहना है पसंद
18 प्रॉपर्टीज़ के मालिक होने के बावजूद वैभव और रुपाली को अपनी दो बच्चियों के साथ किराए के घर में रहना पसंद है। दोनों सिडनी में किराये के घर में रहते हैं। भारतीय कपल (Indian Couple) का मानना है कि रहने के लिए किराये का घर एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि घर खरीदने के लिए पैसा फंसाना समझदारी नहीं है।
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक
वैभव और रुपाली करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। दोनों की 18 प्रॉपर्टीज़ की वैल्यू 113 करोड़ रुपए से ज़्यादा है। दोनों ’रेंट-वेस्टिंग’ रणनीति में भरोसा करते हैं। इस रणनीति के तहत व्यक्ति उस इलाके में किराये पर रहता है जहाँ वह रहना चाहता है, पर प्रॉपर्टी निवेश उन जगहों पर करता है जहाँ संभावनाएं ज़्यादा होती हैं।