क्या सरकार के कहने पर हुई कार्रवाई?
रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में बैन लगने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या सरकार के कहने पर यह कार्रवाई हुई? हालांकि सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि उनकी तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस तरफ की कोई डिमांड नहीं की गई थी। बाद में सरकार के कहने पर ही रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा बैन हटा।
करीब 24 घंटे बाद हटा बैन
रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में शनिवार की शाम को बैन लगा, जिसके बाद वो ब्लॉक हो गया। रविवार की शाम को यह बैन हटा और अकाउंट फिर से रिस्टोर हो गया।
अल-जज़ीरा पर बैन लगाने की उठी मांग
रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स अल-जज़ीरा (Al-Jazeera) की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी बैन लगाने की मांग करने लगे। गौरतलब है कि अल-जज़ीरा अक्सर ही भारत विरोधी और हिंदू विरोधी एजेंडा फैलाने का काम करता है।