scriptभीषण रोड एक्सीडेंट में मैक्सिको में 6 लोगों की मौत | Road accident killed 6 people in Mexico | Patrika News
विदेश

भीषण रोड एक्सीडेंट में मैक्सिको में 6 लोगों की मौत

Mexico Road Accident: मैक्सिको में रविवार को हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतFeb 17, 2025 / 11:02 am

Tanay Mishra

Road accident in Mexico

Road accident in Mexico

दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) एक बड़ी समस्या है और इसमें कोई सुधार नज़र नहीं आ रहा है। आए दिन, दुनिया के किसी ने किसी हिस्से में रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। हर साल कई लोग रोड एक्सीडेंट्स में अपनी जान गंवा देते हैं। रोड एक्सीडेंट का ऐसा ही एक मामला रविवार को मैक्सिको (Mexico) में देखने को मिला। यह रोड एक्सीडेंट्स स्टेट ऑफ मैक्सिको (State Of Mexico) राज्य के इक्स्टापालुका (Ixtapaluca) शहर के ललानो ग्रांडे (Llano Grande) इलाके में मैक्सिको-प्यूब्ला हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार हाईवे पर एक ट्रेलर का कंट्रोल खो गया, जिससे वो विपरीत लेन में घुस गया। इस वजह से उसकी टक्कर एक गैस टैंकर, एक प्राइवेट एम्बुलेंस और दूसरे कई व्हीकल्स से हो गई।

हादसे की वजह से लगी आग

लोकल अधिकारियों ने इस रोड एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे की वजह से दुर्घटनास्थल पर आग लग गई। इससे मैक्सिको सिटी की ओर जा रहा ट्रेलर जल गया, जबकि गैस टैंकर की टक्कर से एक रिटेनिंग दीवार गिर गई। हालांकि आग पर कुछ देर बाद काबू पा लिया गया।

6 लोगों की मौत

मैक्सिको के स्टेट ऑफ मैक्सिको राज्य के इक्स्टापालुका शहर के ललानो ग्रांडे इलाके में मेक्सिको-प्यूब्ला हाईवे पर रविवार को हुए रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। लोकल अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। इनमें से कुछ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ लोगों ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।


यह भी पढ़ें

यूक्रेन की मदद के लिए तैयार यूके, ज़रूरत पड़ने पर सेना भेजने से भी नहीं हटेगा पीछे



मामले की जांच शुरू

पुलिस (Police) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रेलर का कंट्रोल खोने की वजह से यह रोड एक्सीडेंट हुआ, ऐसे में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रेलर का कंट्रोल किस वजह से गया। हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात से बौखलाया पाकिस्तान, भारत-अमेरिका संबंधों से बढ़ी चिंता

Hindi News / World / भीषण रोड एक्सीडेंट में मैक्सिको में 6 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो