लावरोव और किम जोंग की हुई मुलाकात
रूसी विदेश मंत्री इस समय तीन दिवसीय नॉर्थ कोरिया दौरे पर हैं। इस दौरान राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) में उन्होंने नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग से आज, शनिवार, 12 जुलाई को मुलाकात की।
समर्थन के लिए लावरोव ने किम जोंग को दिया धन्यवाद
मुलाकात के दौरान लावरोव ने यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध में नॉर्थ कोरिया की तरफ से मिले समर्थन और सेना की टुकड़ी भेजने के लिए किम जोंग को धन्यवाद दिया। युद्ध की वजह से वेस्ट ने रूस पर भारी-भरकम प्रतिबंध लगाए हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद रूस और नॉर्थ कोरिया लगातार संपर्क में हैं। दोनों ने पुतिन और किम जोंग के बीच भविष्य में और मुलाकातों की संभावना की भी पुष्टि की।
दोनों देशों के बीच पर्यटन को भी बढ़ाया जाएगा
लावरोव और किम जोंग ने दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ाने पर भी बात की। लावरोव ने कहा कि रूसी अधिकारी रूस से नॉर्थ कोरिया आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद करेंगे और नॉर्थ कोरियाई अधिकारी नॉर्थ कोरिया से रूस जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने में मदद करेंगे।