scriptरूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से मुलाकात | Russian foreign minister Sergey Lavrov meets North Korean Supreme Leader Kim Jong Un | Patrika News
विदेश

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से मुलाकात

रूस के विदेश मंत्री और नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के बीच आज मुलाकात हुई है। दोनों के बीच मुलाकात की क्या हो सकती है वजह? आइए जानते हैं।

भारतJul 12, 2025 / 04:42 pm

Tanay Mishra

Kim Jong Un with Sergey Lavrov

Kim Jong Un with Sergey Lavrov (Photo – Washington Post)

रूस (Russia) और नॉर्थ कोरिया (North Korea) के बीच संबंधों में पिछले कुछ साल में काफी मज़बूती आई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim Jon Un) काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं। नॉर्थ कोरिया ऐसे चुनिंदा देशों में से एक है जिसने रूस-यूक्रेन युद्ध में न सिर्फ खुले तौर पर रूस को समर्थन दिया है, बल्कि मदद के लिए सेना की बड़ी टुकड़ी और कई हथियार भी भेजे हैं। दोनों देशों के अच्छे संबंधों के चलते ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) इस समय नॉर्थ कोरिया के दौरे पर हैं।

लावरोव और किम जोंग की हुई मुलाकात

रूसी विदेश मंत्री इस समय तीन दिवसीय नॉर्थ कोरिया दौरे पर हैं। इस दौरान राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) में उन्होंने नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग से आज, शनिवार, 12 जुलाई को मुलाकात की।

समर्थन के लिए लावरोव ने किम जोंग को दिया धन्यवाद

मुलाकात के दौरान लावरोव ने यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध में नॉर्थ कोरिया की तरफ से मिले समर्थन और सेना की टुकड़ी भेजने के लिए किम जोंग को धन्यवाद दिया। युद्ध की वजह से वेस्ट ने रूस पर भारी-भरकम प्रतिबंध लगाए हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद रूस और नॉर्थ कोरिया लगातार संपर्क में हैं। दोनों ने पुतिन और किम जोंग के बीच भविष्य में और मुलाकातों की संभावना की भी पुष्टि की।

दोनों देशों के बीच पर्यटन को भी बढ़ाया जाएगा

लावरोव और किम जोंग ने दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ाने पर भी बात की। लावरोव ने कहा कि रूसी अधिकारी रूस से नॉर्थ कोरिया आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद करेंगे और नॉर्थ कोरियाई अधिकारी नॉर्थ कोरिया से रूस जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने में मदद करेंगे।

Hindi News / World / रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो