बिजली की लाइन से टकराया प्लेन, फिर एक घर पर हो गया क्रैश
गुरुवार को मोंटगोमरी-गिब्स एक्ज़ीक्यूटिव एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी करते समय सैन डिएगो के मर्फी कैन्यन इलाके में सैल्मन स्ट्रीट के पास एक सेसना 550 प्लेन क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार पहले प्लेन एक पावर लाइन से टकराया जिससे उससे संपर्क टूट गया। इसके बाद वो एक घर पर क्रैश हो गया। इससे भीषण आग लग गई और इलाके में हड़कंप मच गया।
6 लोगों की मौत! 8 घायल
बताया जा रहा है कि प्लेन क्रैश के समय उसमें 6 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी 6 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं 8 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। करीब 10 घरों में लगी आग
इस हादसे की वजह से इलाके के करीब 10 घरों में आग लग गई। वहीं जिस घर से प्लेन टकराया, वो पूरी तरह से नष्ट हो गया। कई व्हीकल्स भी इस प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए। आग लगने की वजह से करीब 100 लोगों को वहाँ से निकाला गया और इलाके को खाली कराया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।