scriptपाकिस्तान में इस सैकंड हैंड कार की कीमत इतनी कि भारत में आ जाएंगी 3 ब्रांड न्यू कार, लोगों ने उड़ाया मज़ाक | Second hand Swift car priced at 20 lakh in Pakistan, 3 brand new cars can be bought in that price in India | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में इस सैकंड हैंड कार की कीमत इतनी कि भारत में आ जाएंगी 3 ब्रांड न्यू कार, लोगों ने उड़ाया मज़ाक

Second Hand Swift Car Price In Pakistan: पाकिस्तान में सैकंड हैंड कारों की कीमत काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान में स्विफ्ट तो काफी डिमांड में भी है, लेकिन इसकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 04:46 pm

Tanay Mishra

Second hand Swift

Second hand Swift

पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई कितनी बढ़ गई है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। देश में हर चीज़ काफी महंगी है। इनमें कारें भी शामिल हैं और सिर्फ नई ही नहीं, बल्कि सैकंड हैंड कारों की कीमतें भी पाकिस्तान में काफी बढ़ गई है। दरअसल नई कारों की कीमतें काफी ज़्यादा होने की वजह से पाकिस्तान में लोग सैंकड हैंड कार मार्केट की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे देश में सैकंड हैंड कारों की डिमांड काफी बढ़ रही है। ऐसे में सैकंड हैंड कारों की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। इनमें स्विफ्ट भी शामिल है, जो सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी काफी पॉपुलर है। हालांकि पाकिस्तान में सैकंड हैंड स्विफ्ट (Second Hand Swift) की कीमत बहुत ज़्यादा है।

20 लाख में सैकंड हैंड स्विफ्ट

पाकिस्तान में हाल ही में सैकंड हैंड कार मार्केट में करीब 9 साल पुरानी स्विफ्ट की कीमत 20 लाख रुपये है। ऐसे में इस कार को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग भी हैरान हैं। भारत में यह मॉडल काफी पहले बंद हो चुका है।

लोगों ने उड़ाया मज़ाक

पाकिस्तान में इतनी पुरानी सैकंड हैंड स्विफ्ट की कीमत 20 लाख रुपये होने पर सोशल मीडिया पर लोग इस बात का मज़ाक उड़ा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में जो सैकंड हैंड स्विफ्ट 20 लाख रुपये में मिल रही है, उस कीमत में भारत में ब्रांड न्यू मॉडल की 3 स्विफ्ट आ जाएंगी। कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान के लिए दुःख हो रहा है।

यह भी पढ़ें

सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा पाकिस्तान, अब तक 82 लोगों की मौत और 156 घायल

Hindi News / world / पाकिस्तान में इस सैकंड हैंड कार की कीमत इतनी कि भारत में आ जाएंगी 3 ब्रांड न्यू कार, लोगों ने उड़ाया मज़ाक

ट्रेंडिंग वीडियो