scriptबेटी पर किया ‘एग प्रैंक’, वीडियो वायरल होते ही कोर्ट ने भेजा नोटिस, मां पर ठोका 1.7 लाख का जुर्माना | Swedish woman fined Rs 1.7 lakh for TikTok egg prank on daughter; court rules it harassment: ‘You don’t do that to a child’ | Patrika News
विदेश

बेटी पर किया ‘एग प्रैंक’, वीडियो वायरल होते ही कोर्ट ने भेजा नोटिस, मां पर ठोका 1.7 लाख का जुर्माना

हेलसिंगबोर्ग जिला अदालत ने इसे उत्पीड़न मानते हुए मां को दोषी ठहराया और बेटी को 20,000 स्वीडिश क्रोनर मुआवजा देने का आदेश दिया।

भारतMay 22, 2025 / 09:12 am

Siddharth Rai

Egg prank

सोशल मीडिया पर कई प्रैंक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे लोग देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर ‘एग ब्रेक’ नाम का एक चैलेंज काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें कई पेरेंट्स अपने बच्चों के सिर पर अंडा फोड़कर उनके रिएक्शन रिकोर्ड कर रहे थे। स्वीडन की एक महिला ने भी यही चैलेंज अपनी बेटी पर आज़माया, लेकिन यह मज़ाक उन्हें भारी पड़ गया। बच्ची के साथ किए गए इस प्रैंक को नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार माना गया और कोर्ट ने महिला पर 1.7 लाख का जुर्माना ठोका है।
हेलसिंगबोर्ग जिला अदालत ने इसे उत्पीड़न मानते हुए मां को दोषी ठहराया और बेटी को 20,000 स्वीडिश क्रोनर मुआवजा देने का आदेश दिया। यह घटना 2023 की है, जब मां ने बेटी से एपल केक बनाने का वादा कर कैमरा ऑन किया और अचानक कच्चा अंडा उसके सिर पर फोड़ दिया। अंडे की जर्दी चेहरे पर बहती रही और बच्ची अवाक रह गई। वीडियो टिकटॉक पर वायरल हुआ और दर्शकों ने इसे बच्ची के आत्मसम्मान के साथ क्रूर मजाक बताया।
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने 3 से 4 आतंकियों को घेरा

यह बच्ची का सार्वजनिक अपमान: कोर्ट

अभियोजक सेसिलिया एंडरसन ने कोर्ट में कहा, बच्ची अपनी मां के साथ केक बनाने को लेकर उत्साहित थी, लेकिन उसे धोखे से अपमानित किया गया। मां ने सफाई दी कि यह एक वायरल ट्रेंड था और उसकी कोई बुरी मंशा नहीं थी, लेकिन अदालत ने इसे सार्वजनिक अपमान माना। इस ट्रेंड में माता-पिता अंडा कटोरे में फोड़ने का बहाना कर अचानक बच्चे के सिर पर अंडा तोड़ देते हैं, जिसे मजाक के तौर पर फिल्माया जाता है।

Hindi News / World / बेटी पर किया ‘एग प्रैंक’, वीडियो वायरल होते ही कोर्ट ने भेजा नोटिस, मां पर ठोका 1.7 लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो