मां और भाई ड्रग्स के सेवन में लिप्त
पुलिस को बच्चा अपनी मां और 23 वर्षीय भाई के साथ मिला, जो ड्रग्स के सेवन में लिप्त थे। बच्चा बेहद खराब हालत में एक लकड़ी के घर में रह रहा था। पड़ोसी बच्चों को उससे दूर रखते थे। पड़ोसियों के अनुसार, लड़के की 46 वर्षीय मां अक्सर आस-पास के गांवों और मंदिरों में भोजन और पैसे मांगने जाती थी। घर में बच्चा अकेला कुत्तों के साथ रहता था।
ऐसे खुला मामला
यह मामला तब सामने आया जब एक स्कूल प्रिंसिपल और बाल अधिकार कार्यकर्ता पावीना होंगसकुल ने उसकी स्थिति पर सवाल उठाए। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा स्कूल नहीं गया था, लेकिन उसकी मां सरकारी शिक्षा अनुदान के पैसे लेती रही। यह पैसा कभी उसकी पढ़ाई पर खर्च नहीं हुआ। बच्चों और महिलाओं के लिए काम करने वाली होंगसाकुल फाउंडेशन की अध्यक्ष पाविना होंगसाकुल ने बताया कि उन्होंने पहली बार बच्चे को देखा तो उसकी हालत देखकर वह रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मासूम गंदगी और जानवरों के बीच रहता था। वह भौंकने के अलावा कुछ बोल ही नहीं पा रहा था। पावीना ने कहा कि बच्चे की मां और भाई कई हफ्तों तक गायब रहते थे। वह दोनों मासूम को कुत्तों के बीच छोड़कर कहीं चले जाते थे। अगर पड़ोसी बच्चे की मदद करने की कोशिश करते तो मां-बेटे उन्हें धमकाने लगते थे।
हम बच्चे को नया जीवन देने की कोशिश कर रहे
फिलहाल होंगसाकुल फाउंडेशन की देखरेख में बच्चा है। पाविना ने कहा कि उनकी कोशिश है कि बच्चे को सही परवरिश मिले और उसे एक सामान्य और अच्छा जीवन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चे को ऐसी हालत में देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन हम उसे एक नया जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।