scriptट्रंप ने टैरिफ गेम खेल कर ख़ुद ही कमा लिए 2.5 बिलियन डॉलर, लोग बोले- ये तो ख़ुद ही सौदागर बन गए | The Future of US-China Trade Relations in Trade war of tarrif | Patrika News
विदेश

ट्रंप ने टैरिफ गेम खेल कर ख़ुद ही कमा लिए 2.5 बिलियन डॉलर, लोग बोले- ये तो ख़ुद ही सौदागर बन गए

US-China Trade War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ पर अस्थायी रोक और चीन व यूरोपीय संघ की सकारात्मक प्रतिक्रिया से वैश्विक व्यापार तनाव में नरमी आई है। इसके चलते ट्रंप की कंपनी के शेयरों में 22% की तेज़ी दर्ज की गई है।

भारतApr 11, 2025 / 12:10 pm

M I Zahir

US china new trade war

US china new trade war

US-China Trade War: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से टैरिफ 90 दिन के लिए रोकने (Tariff War) के बाद यूरोपीय संघ ने भी अपने जवाबी कार्रवाई करते हुए 25 फीसदी टैरिफ को 90 दिन के लिए रोकने का ऐलान किया है। इससे विश्व बाजार (global trade) में हलचल मच गई है। उनकी कंपनी के शेयर चढ़ गए हैं इधर अमरीका और चीन ने भी एक-दूसरे के प्रति कुछ नरमी दिखाई है। चीन ( China) पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने वाले ट्रंप (trump tariffs) ने कहा कि बातचीत का रास्ता खुला हुआ है। अमरीका पर 84 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाने वाले चीन ने भी कहा कि वार्ता का दरवाजा खुला हुआ है। हालांकि यह वार्ता समानता और आपसी सम्मान के आधार पर होनी चाहिए। इसके साथ ही चीनी प्रवक्ता ने चेतावनी भी दी है कि यदि अमरीका ने हमारे हितों को नुकसान पहुंचाया तो चीन भी आखिरी दम तक जवाब देने के लिए तैयार है।

अमेरिका में विभिन्न सेक्टर्स के स्टॉक्स की बढ़त (फीसदी में)

सेक्टरस्टॉक वृद्धि (%)
टेक्नोलॉजी14.15
ऑटो-पेंट-इलेक्ट्रॉनिक्स11.36
टेलीकॉम-कम्युनिकेशन9.99
इंडस्ट्रियल्स/मैन्युफैक्चरिंग8.97
मैटीरियल्स (माइनिंग-केमिकल)8.63
एनर्जी7.47
फाइनेंशियल्स7.59
यूटिलिटीज3.91
फार्मा-हेल्थकेयर4.34
एफएमसीजी/फूड प्रोडक्ट्स4.22
रियल एस्टेट5.74
इस चार्ट में उच्चतम और निम्नतम वृद्धि वाले सेक्टर्स को देखा जा सकता है, जहां टेक्नोलॉजी और ऑटो-पेंट-इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे अधिक वृद्धि रही है, वहीं यूटिलिटीज और फार्मा-हेल्थकेयर में सबसे कम वृद्धि देखी गई है।

बाजार की प्रतिक्रिया : ट्रंप की कंपनी के शेयरों में उछाल

-इस नरमी और बातचीत के माहौल का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा।

-ट्रंप की कंपनी के शेयरों में 22% की तेज़ी आई है।

बाजार में सकारात्मक माहौल:

-वैश्विक व्यापार में नरमी के संकेत से निवेशकों को राहत।

-संभावित व्यापार समझौतों की उम्मीद से बाजार में उत्साह बढ़ा।

अमेरिका और चीन की टैरिफ नीति में नरमी – तुलना चार्ट

पहलू🇺🇸 अमेरिका🇨🇳 चीन
पहले की स्थितिचीन पर 125% टैरिफअमेरिका पर 84% जवाबी टैरिफ
नई घोषणा90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोकजवाबी टैरिफ पर 90 दिन की रोक की बात
बातचीत को लेकर रुख“बातचीत का रास्ता खुला है” – ट्रंप“वार्ता के लिए तैयार हैं” – चीन का बयान
शर्तें / चेतावनीबिना शर्त बातचीत का संकेतसमानता व सम्मान की शर्त, साथ ही चेतावनी
प्रभाव (बाजार)ट्रंप की कंपनी के शेयर 22% चढ़ेचीन के रुख से निवेशकों को राहत

टैरिफ के लिए अमेरिका और चीन एक दूसरे के लिए ऐसे नरम हुए

दरअसल अमरीका और चीन के बीच टैरिफ (शुल्क) को लेकर पहले काफी तनाव था, लेकिन हाल ही में दोनों देशों ने कुछ नरमी के संकेत दिए हैं। इसे यूं समझते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए भारी टैरिफ (125%) को 90 दिनों के लिए रोक दिया है। उन्होंने कहा कि बातचीत का रास्ता खुला है, यानी उनकी टकराव की बजाय समाधान खोजने की मंशा है।

चीन की अमेरिका के लिए नरमी

बहरहाल चीन ने भी अमरीका पर लगाए गए 84% जवाबी टैरिफ को अस्थायी रूप से टालने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे भी बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन शर्त है कि बातचीत आपसी सम्मान और समानता पर आधारित होनी चाहिए। दोनों देशों ने सीधे तौर पर टैरिफ नहीं हटाए, लेकिन वार्ता और सहयोग की संभावना दिखा कर आपस में तनाव कुछ कम किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने 94 लाख फॉलोअर को शेयर खरीदने का इशारा किया था

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिन के लिए रोकने के फैसले के बाद शेयर बाजार में आई तेजी ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। अपने फैसलों से दुनिया में उथल-पुथल मचाने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को चीन के अलावा सभी देशों पर लगाए गए टैरिफ रोकने की घोषणा से कुछ पहले ही अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर 94 लाख फॉलोअर को शेयर खरीदने का इशारा किया था। उन्होंने अमरीकियों को आश्वासन दिया था कि ‘शांत रहें! सब कुछ ठीक होने वाला है।’ इसके कुछ देर बाद लिखा ‘यह खरीदने का एक बढ़िया समय है!!! डीजेटी। डीजेटी।’ डीजेटी ट्रंप की कंपनी का सिंबल है। टैरिफ रोकने की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार तेजी से चढ़े और पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टैरिफ पर ट्रंप के रुख में बदलाव और अमेरिकी बाजार में जबरदस्त तेजी से प्रभावित एशियाई शेयर बाजारों में भी गुरुवार को रौनक आ गई। वहीं जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में सूचकांक में तेज उछाल आया।

भारतीय बाजार का रुख पता नहीं चल पाया

महावीर जयंती पर बंद होने के कारण भारतीय बाजार का रुख पता नहीं चल पाया। राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट से पैदा हुए विवाद की आग में घी डालने का काम वाइट हाउस की एक सहयोगी मार्गो मार्टिन के पोस्ट ने किया। मार्टिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप दो कार्पोरेट अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए यह कहते दिख रहे हैं कि ‘उन्होंने आज 2.5 बिलियन डॉलर कमाए और इन्होंने 900 मिलियन डॉलर कमाए। यह बुरा नहीं है।…’ वीडियो वायरल होने के बाद लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि ‘मेक अमरीका ग्रेट अगेन’ (मागा) का सपना दिखाकर चुनाव जीतने वाले राष्ट्रपति अब बाजार के सौदागर बन गए हैं। मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने अपनी खुद की कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह देकर बड़ी बहस खड़ी कर दी है। उनपर बाजार की चाल को प्रभावित करने के आरोप लग रहे हैं। उनकी कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्प (डीजेटी) के शेयर 22.67 फीसदी चढ़कर 20.27 डॉलर के भाव पर बंद हुए।

व्हाइट हाउस ने ट्रंप पर बाजार को प्रभावित करने का आरोप खारिज किया

उधर व्हाइट हाउस ने ट्रंप पर बाजार को प्रभावित करने के आरोपों को खारिज किया। वाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई ने कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति की जिम्मेदारी है कि वह मीडिया की तरफ से लगातार फैलाए जा रहे भय के माहौल में बाजारों और अमरीकियों को उनकी आर्थिक सुरक्षा के बारे में आश्वस्त करें।’ यह पहली बार नहीं है जब ट्रंंप ने लोगों को शेयर खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है। 2018 में बाजार में गिरावट के दौरान भी उन्होंने कहा कि यह ‘खरीदने का एक शानदार अवसर है।’

Hindi News / World / ट्रंप ने टैरिफ गेम खेल कर ख़ुद ही कमा लिए 2.5 बिलियन डॉलर, लोग बोले- ये तो ख़ुद ही सौदागर बन गए

ट्रेंडिंग वीडियो