9 पर्यटकों की मौत
चीन के गुइझोउ प्रांत के कियानक्सी शहर में रविवार को लिगुआंग नदी में पर्यटकों की नावें पलटने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई। स्टेट मीडिया ने इस बारे में पुष्टि की।
74 पर्यटकों को बचाया, एक अभी भी लापता
इस हादसे के बाद करीब 500 रेस्क्यू वर्कर्स को घटनास्थल पर बुलाया गया। रेस्क्यू वर्कर्स ने 74 पर्यटकों को बचा लिया। हालांकि एक पर्यटक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रांतीय अधिकारियों को इस बात के आदेश दिए कि इस मामले में सभी ज़रूरी कदम उठाए जाए।
70 पर्यटकों को भेजा अस्पताल
हादसे के बाद स्थानीय अधिकारियों ने 70 पर्यटकों को नज़दीकी अस्पताल भेजा। हालांकि किसी को भी ज़्यादा चोटें नहीं आई थी, लेकिन फिर भी एहतियातन सभी को अस्पताल भेजा गया, जिससे डॉक्टर्स इस बात की पुष्टि कर सके कि सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।