क्या है तुलसी के इंडो-पैसिफिक दौरे का उद्देश्य?
तुलसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के शांति, स्वतंत्रता और समृद्धि के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मज़बूत संबंध, समझ और खुले संचार का निर्माण करना अहम है। अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ ने सोशल मीडिया पर अपने इस दौरे के बारे में बताया।
◙ अहम होगा भारत दौरा
तुलसी, 17 और 18 मार्च को भारत दौरे पर रहेंगी। भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों में और मज़बूती लाने के लिए तुलसी का यह दौरा काफी अहम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी, हिंदू धर्म को मानती हैं।
◙ पीएम मोदी से हो सकती है मुलाकात
भारत दौरे के दौरान तुलसी की मुलाकात भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से हो सकती है। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच इंटेलिजेंस मामलों पर भारत-अमेरिका संबंधों मज़बूती लाने, आतंकवाद से निपटने, दोनों देशों की इंटेलिजेंस सर्विसेज़ का फायदा एक-दूसरे को पहुंचाने के लिए जैसे अहम विषयों पर बातचीत हो सकती है।
◙ पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी टेंशन
ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से ही पाकिस्तान और चीन के प्रति अपने आक्रामक तेवर दर्शा दिए हैं। ऐसे में भारत और अमेरिका की बढ़ती नज़दीकी दोनों देशों के लिए पहले से ही चिंता का विषय है। अब तुलसी के भारत दौरे से पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ना तय है।