scriptअमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड आएंगी भारत, अहम होगा दौरा | Tulsi Gabbard, US Intel chief, to visit India during her Indo-Pacific trip | Patrika News
विदेश

अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड आएंगी भारत, अहम होगा दौरा

Tulsi Gabbard Indo-Pacific Trip: अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड इंडो-पैसिफिक देशों के दौरे पर रवाना हो चुकी हैं। इस दौरान वह भारत का दौरा भी करेंगी।

भारतMar 11, 2025 / 02:44 pm

Tanay Mishra

Tulsi Gabbard

Tulsi Gabbard

अमेरिका (United States Of America) की इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) इंडो-पैसिफिक देशों के दौरे (Indo-Pacific Trip) पर रवाना हो चुकी हैं। पद संभालने के बाद से यह उनका पहला विदेश दौरा होगा। इस दौरे के दौरान तुलसी जापान (Japan), थाईलैंड (Thailand) और भारत (India) का दौरा करेंगी। तुलसी के भारत दौरे पर सभी की नज़रें हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद उनके प्रशासन का किसी अधिकारी का यह पहला भारत दौरा होगा।

क्या है तुलसी के इंडो-पैसिफिक दौरे का उद्देश्य?

तुलसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के शांति, स्वतंत्रता और समृद्धि के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मज़बूत संबंध, समझ और खुले संचार का निर्माण करना अहम है। अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ ने सोशल मीडिया पर अपने इस दौरे के बारे में बताया।


यह भी पढ़ें

हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, अमेरिका में 3 लोगों की मौत



◙ अहम होगा भारत दौरा

तुलसी, 17 और 18 मार्च को भारत दौरे पर रहेंगी। भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों में और मज़बूती लाने के लिए तुलसी का यह दौरा काफी अहम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी, हिंदू धर्म को मानती हैं।

◙ पीएम मोदी से हो सकती है मुलाकात

भारत दौरे के दौरान तुलसी की मुलाकात भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से हो सकती है। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच इंटेलिजेंस मामलों पर भारत-अमेरिका संबंधों मज़बूती लाने, आतंकवाद से निपटने, दोनों देशों की इंटेलिजेंस सर्विसेज़ का फायदा एक-दूसरे को पहुंचाने के लिए जैसे अहम विषयों पर बातचीत हो सकती है।

◙ पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी टेंशन

ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से ही पाकिस्तान और चीन के प्रति अपने आक्रामक तेवर दर्शा दिए हैं। ऐसे में भारत और अमेरिका की बढ़ती नज़दीकी दोनों देशों के लिए पहले से ही चिंता का विषय है। अब तुलसी के भारत दौरे से पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ना तय है।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी स्टॉक मार्केट को हुआ 34,91,77,00,00,00,000 रुपये का नुकसान, ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से लगा झटका



Hindi News / World / अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड आएंगी भारत, अहम होगा दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो