scriptफेंटानिल से निपटारे के लिए ट्रंप का एक्शन, चीनी राष्ट्रपति से लगाई ये गुहार | US President Donald Trump has urged Chinese President Xi Jinping to give death penalty to fentanyl drug smugglers | Patrika News
विदेश

फेंटानिल से निपटारे के लिए ट्रंप का एक्शन, चीनी राष्ट्रपति से लगाई ये गुहार

Fentanyl Crisis in USA: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आग्रह करते हुए कहा है कि वे फेंटानिल ड्रग के तस्करों को मौत की सजा दें और जब तक वे यह नहीं करते हैं तब तक चीन पर 20 फीसदी टैरिफ रहेगा।

भारतJul 18, 2025 / 09:07 am

Devika Chatraj

फेंटानिल से निपटारे के लिए ट्रंप ने लगाई गुहार (ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से आग्रह किया है कि वे फेंटानिल ड्रग (Fentanyl Drug) के तस्करों को मौत की सजा दें और जब तक वे यह नहीं करते हैं तब तक चीन पर 20 फीसदी टैरिफ (Tariff) रहेगा। इसके पहले ट्रंप ने कनाडा पर भी 35 फीसदी टैरिफ का कारण बताते हुए कहा था कि यहां से तस्करी होकर फेंटानिल अमेरिका पहुंच रही है, लेकिन कनाडा इसको रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा। आखिर क्या है, फेंटानिल – जिसकी वजह से ट्रंप इतने खपा हैं।

क्या है फेंटानिल

फेंटानिल एक शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड दर्द निवारक है, जो हेरोइन से 50 गुना और मॉर्फिन से 100 गुना ज्यादा असरदार होता है। इसकी सिर्फ दो मिलीग्राम (एक पेंसिल की नोक के बराबर) भी जानलेवा हो सकती है। अवैध रूप से बनाए गए फेंटानिल को अक्सर नकली गोलियों या हेरोइन जैसी दवाओं में मिलाया जाता है, जिससे आकस्मिक ओवरडोज हो जाता है।

क्यों फूटा ट्रंप का गुस्सा

यह एक गंध रहित और तरल द्रव है। इसे आसानी से अन्य नशीले पदार्थ में मिलाया जा सकता है। इसकी ओवरडोज के कारण कारण अकेले 2024 में अमेरिका में 112,000 से अधिक मौतें हुईं हैं। जबकि 2023 में इससे 70 हजार से ज्यादा मौतें हुईं। जिससे यह अमेरिका में 45 वर्ष से कम आयु के वयस्कों की मृत्यु का नंबर 1 कारण बन चुका है। इसको आमतौर पर अवैध रूप से चीन और मैक्सिको की प्रयोगशालाओं से तस्करी कर लाया जा रहा है।

किन-किन देशों में हो रहा है फेंटानिल का निर्माण?

  • चीन लंबे समय तक फेंटानिल और उसके कच्चे रसायन का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक रहा है। यहां कई फार्मास्युटिकल कंपनियां वैध रूप से फेंटानिल बनाती हैं, लेकिन अवैध लैब्स भी बड़ी मात्रा में फेंटानिल और उससे जुड़े रसायन बनाती हैं, जो तस्करी के जरिए अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों में पहुंचते हैं।
  • मैक्सिको में भी फेंटानिल का अवैध उत्पादन बहुत तेजी से बढ़ा है। यह वैध और अवैध दोनों ही तरीके से हो रहा है। इसके कारण ट्रपं मैक्सिको पर भी कई बार बरस चुके हैं।

FBI निदेशक पटेल ने क्यों मांगी थी भारत की मदद

काश पटेल के अनुसार, फेंटानिल तस्करी से निपटने के लिए अमेरिका और भारत एक-साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत फेंटेनाइल का उपभोक्ता नहीं है, लेकिन इसे चीनी तस्करों द्वारा भारत के रास्ते मेक्सिको के ड्रग कार्टेल के जरिए अमेरिका पहुंचाया जाता है।

Hindi News / World / फेंटानिल से निपटारे के लिए ट्रंप का एक्शन, चीनी राष्ट्रपति से लगाई ये गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो