scriptअमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर रुख बरकरार, कर्ज़ चुकाने के लिए बताया अहम | US President-Elect Donald Trump says tariff could help paying debt | Patrika News
विदेश

अमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर रुख बरकरार, कर्ज़ चुकाने के लिए बताया अहम

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर रुख बरकरार है। अब उन्होंने इस बारे में एक और बयान दिया है।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 04:44 pm

Tanay Mishra

Donald Trump

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) काफी समय से टैरिफ (Tarrif) के समर्थक रहे हैं। समय-समय पर ट्रंप टैरिफ को देश के लिए ज़रूरी बताने से भी पीछे नहीं हटते। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अक्सर ही ट्रंप दूसरे देशों पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी भी देते रहते हैं। इन देशों में भारत (India) का नाम भी शामिल है, जिस पर ट्रंप टैरिफ लगाने की बात करते हैं, क्योंकि उनके अनुसार भारत भी अमेरिका के प्रोडक्ट्स पर काफी टैक्स लगाता है। अब ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

कर्ज़ चुकाने में टैरिफ अहम

ट्रंप ने हाल ही में टैरिफ के बारे में बात करते हुए इसे बेहद ही अहम बता दिया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “टैरिफ और सिर्फ टैरिफ ने ही हमारे देश के लिए इतनी बड़ी संपत्ति बनाने में मदद की है। फिर हमने टैरिफ की जगह आयकर लागू कर दिया। हमारा देश टैरिफ के समय में जितना अमीर था, उतना पहले कभी नहीं था। टैरिफ से ही हमारे देश के कर्ज़ का भुगतान किया जाएगा और टैरिफ ही अमेरिका को फिर से अमीर बनाएगा।”

यह भी पढ़ें

California Plane Crash: बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, 2 लोगों की मौत और 18 घायल



ट्रंप क्यों हैं टैरिफ के समर्थक?

टैरिफ एक ऐसा टैक्स है जो उस सामान पर लगाया जाता है जो किसी दूसरे देश से आता है। टैरिफ सिर्फ आयात पर नहीं, बल्कि निर्यात पर भी लगाया जाता है। टैरिफ का मकसद सिर्फ सामान का प्रोटेक्शन ही नहीं होता, बल्कि रेवेन्यू जनरेट करना भी होता है। इसी वजह से ट्रंप टैरिफ के समर्थक हैं क्योंकि अमेरिका के लिए रेवेन्यू जनरेट करने के नज़रिए से टैरिफ एक बेहतरीन जरिया है। ट्रंप का मानना है कि टैरिफ की मदद से रेवेन्यू जनरेट करते हुए न सिर्फ अमेरिका पर जो कर्ज़ है, उसका भुगतान किया जा सकता है, बल्कि इसकी मदद से देश की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूत बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

न्यू ऑरलिन्स हमलावर था ISIS आतंकी, सड़क पर 2 बम लगाकर और ज़्यादा लोगों को मारने की थी साजिश



Hindi News / World / अमेरिकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर रुख बरकरार, कर्ज़ चुकाने के लिए बताया अहम

ट्रेंडिंग वीडियो