कर्ज़ चुकाने में टैरिफ अहम
ट्रंप ने हाल ही में टैरिफ के बारे में बात करते हुए इसे बेहद ही अहम बता दिया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “टैरिफ और सिर्फ टैरिफ ने ही हमारे देश के लिए इतनी बड़ी संपत्ति बनाने में मदद की है। फिर हमने टैरिफ की जगह आयकर लागू कर दिया। हमारा देश टैरिफ के समय में जितना अमीर था, उतना पहले कभी नहीं था। टैरिफ से ही हमारे देश के कर्ज़ का भुगतान किया जाएगा और टैरिफ ही अमेरिका को फिर से अमीर बनाएगा।” ट्रंप क्यों हैं टैरिफ के समर्थक?
टैरिफ एक ऐसा टैक्स है जो उस सामान पर लगाया जाता है जो किसी दूसरे देश से आता है। टैरिफ सिर्फ आयात पर नहीं, बल्कि निर्यात पर भी लगाया जाता है। टैरिफ का मकसद सिर्फ सामान का प्रोटेक्शन ही नहीं होता, बल्कि रेवेन्यू जनरेट करना भी होता है। इसी वजह से ट्रंप टैरिफ के समर्थक हैं क्योंकि अमेरिका के लिए रेवेन्यू जनरेट करने के नज़रिए से टैरिफ एक बेहतरीन जरिया है। ट्रंप का मानना है कि टैरिफ की मदद से रेवेन्यू जनरेट करते हुए न सिर्फ अमेरिका पर जो कर्ज़ है, उसका भुगतान किया जा सकता है, बल्कि इसकी मदद से देश की अर्थव्यवस्था को भी मज़बूत बनाया जा सकता है।