scriptOpenAI पर व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी ‘सुसाइड’ केस में बड़ा मोड़, सबूत वाला बैकअप ड्राइव ही हो गया गायब  | Suchir Balaji Backup drive proof on OpenAI disappeared | Patrika News
विदेश

OpenAI पर व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी ‘सुसाइड’ केस में बड़ा मोड़, सबूत वाला बैकअप ड्राइव ही हो गया गायब 

Suchir Balaji: भारतीय मूल के इंजीनियर सुचिर का शव सैन फ्रैंसिस्को में उनके अपार्टमेंट में 26 नवंबर को बरामद किया गया था। सुचिर के माता-पिता ने बेटे की हत्या का शक जताते हुए FBI जांच की मांग की है।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 02:11 pm

Jyoti Sharma

Suchir Balaji Backup drive proof on OpenAI disappeared

Suchir Balaji Backup drive proof on OpenAI disappeared

OpenAI के व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी के कथित आत्महत्या मामले में एक बड़ा मोड़ आया है, एक अमेरिकी खोजी पत्रकार जॉर्ज वेब ने दावा किया है कि ओपनआइ पर सबूत वाला सुचिर (Suchir Balaji) का बैकअप ड्राइव गायब है। जॉर्ज ने कहा कि सुचिर की मौत हत्या थी। उन्होंने दावा किया कि 26 साल के तकनीकी विशेषज्ञ सुचिर बालाजी के अपार्टमेंट में खून और हत्यारे से संघर्ष के निशान मिले हैं। 

माता पिता ने FBI जांच की उठाई मांग

बता दें कि भारतीय मूल के इंजीनियर सुचिर का शव सैन फ्रैंसिस्को में उनके अपार्टमेंट में 26 नवंबर को बरामद किया गया था। सुचिर के माता-पिता ने बेटे की हत्या का शक जताते हुए FBI जांच की मांग की है। सुचिर की मां ने इस केस में टेक दिग्गज एलन मस्क तक से अपील की है कि वे इस मामले में दखल देकर न्याय दिलाएं। 
इसके बाद एलन मस्क भी उतर गए थे। उन्होंने सुचिर की मौत की गुत्थी सुलझाने पर जोर दिया था। एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था कि उन्हें लगता है कि सुचिर की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि एक हत्या है। 

सुचिर ने क्या किया था खुलासा?

सुचिर ने OpenAI पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए थे। सुचिर ने बताया था कि इस कंपनी के काम करना बहुत खतरनाक है। कंपनी AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना परमिशन के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करती है, जो कि एक गैर कानूनी काम है। उन्होंने OpenAI को समाज के लिए खतरनाक बताया था। 

कौन थे सुचिर बालाजी?

दरअसल भारतीय मूल के इंजीनियर सुचिर बालाजी दिग्गज AI टेक कंपनी OpenAI और इसकी ChatGPT के लिए काम करते थे। सुचिर बालाजी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी। पढ़ाई के साथ ही सुचिर ने OpenAI में इंटर्नशिप शुरू कर दी थी। इसके अलावा वे ScaleAI में भी इंटर्न के तौर पर काम कर रहे थे। सुचिर बालाजी ओपनएआई का ChatGPT प्लेटफॉर्म बनाने वाले इंजीनियर्स में शामिल हैं। सुचिर ने ओपनआई में लगभग 4 साल काम किया। उनके किए खुलासे के मुताबिक ही कंपनी में काम करने के दौरान उन्हें पता चला कि ओपनएआई जिस तरह से काम करती है वो दुनिया को नुकसान पहुंचा रहा है इससे काफी बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है इसलिए ही उन्होंने ये कंपनी छोड़ दी थी।

Hindi News / World / OpenAI पर व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी ‘सुसाइड’ केस में बड़ा मोड़, सबूत वाला बैकअप ड्राइव ही हो गया गायब 

ट्रेंडिंग वीडियो