मीडिया के सामने ऐसा क्या बोल गए ट्रंप कि फ्रांस के राष्ट्रपति को हाथ पकड़कर टोकना पड़ा, Video वायरल
US France meeting: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों यूक्रेन में शांति का यूरोपीय देशों का एक प्रस्ताव लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए थे।
Donald Trump and Emmanuel Macron in Press Conference
Trump and Macron Viral Video: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron), डोनाल्ड ट्रंप को मीडिया ब्रीफिंग के बीच में ही टोकते हुए नजर आ रहे हैं वो भी हाथ पकड़कर। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump on Ukraine) उस वक्त रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बयान दे रहे थे जिसे फ्रांस के राष्ट्रपति भी सुन रहे थे लेकिन जब मैक्रों को ये लगा कि ट्रंप गलत बयान दे रहे हैं तब उन्होंने ट्रंप को बीच में ही उनका हाथ पकड़कर टोक दिया। आप भी इसका वीडियो देखिए-
Notable moment in the Oval Office where Trump says “Europe is loaning the money to Ukraine” and “they’re getting their money back” when Macron interrupted to say, “No, in fact, to be frank, we paid. We paid 60% of the total effort.” pic.twitter.com/QFzv9WhsIz
इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मीडिया (Donald Trump and Emmanuel Macron Viral Video) के सामने यूक्रेन पर चर्चा कर रहे हैं। ट्रंप ने जैसे ही ये कहना शुरू किया कि यूरोप यूक्रेन को लोन दे रहा है औऱ वो पैसे वापस भी ले लेगा। तभी मैक्रों ने ट्रंप का हाथ पकड़कर टोकते हुए कहा कि “नहीं, नहीं, दरअसल साफ तौर पर कहें तो हमने भुगतान किया है, पूरी कोशिशों का 60 प्रतिशत भुगतान किया है।”
ट्रंप ने कहा मुझे कोई परेशानी नहीं
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि यूरोप यूक्रेन को लोन दे रहा है, ये अमेरिका की तरह ही है, जैसे लोन, गारंटी, अनुदान। मैक्रों ने कहा कि “हमने असली पैसा उन्हें दिया है। मैक्रों के इतना बोलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर आप ऐसा मानते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है।”
यूक्रेन का ‘यूरोपीय’ प्रस्ताव लेकर गए हैं फ्रांस के राष्ट्रपति
दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म (Russia Ukraine War) करने को लेकर यूक्रेन और यूरोपीय देशों की बनाए गए रोडमैप को लेकर अमेरिका गए हुए हैं। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में यूक्रेन को लेकर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने चर्चा की। इसके बाद ही ये प्रेस कांफ्रेंस हुई थी।
चर्चा में क्य़ा हुई बातचीत
अमेरिका और फ्रांस के बीच इस प्रस्ताव पर हुई बातचीत में फ्रांस ने डोनाल्ड ट्रंप के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ अपने संबंधों को फिर से स्थापित करने की कोशिश की सराहना की है। मैक्रों ने कहा कि यूरोपीय देशों सिर्फ और सिर्फ यूक्रेन में शांति चाहते हैं और यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं।