scriptDonald Trump की योजना हुई हिट, 24 घंटे में ही बिके 1,000 US Gold Card, नागरिकता के लिए लोगों ने 45 हजार करोड़ रुपए ख़र्च किए   | What Does the US Gold Card Offer: Permanent Residency and Citizenship | Patrika News
विदेश

Donald Trump की योजना हुई हिट, 24 घंटे में ही बिके 1,000 US Gold Card, नागरिकता के लिए लोगों ने 45 हजार करोड़ रुपए ख़र्च किए  

US Gold Card: अमेरिका की गोल्ड कार्ड योजना ने वैश्विक नागरिकता और स्थायी रूप से रहने का एक सुनहरा मौका दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग रुचि ले रहे हैं।

भारतMar 25, 2025 / 02:32 pm

M I Zahir

US Gold Card

US Gold Card

US Gold Card: अमेरिका की नागरिकता लेने के लिए लोगों में अपार उत्साह नजर आ रहा है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) ने दावा किया है कि अमेरिका ने एक ही दिन में 1,000 ‘गोल्ड कार्ड (US Gold Card)’ या ‘गोल्डन वीजा (Golden Visa)’ बेचे हैं, क्योंकि लोग इसके लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं। इनमें से हर कार्ड की कीमत 5 मिलियन डॉलर यानि 37 करोड़ 5 लाख रुपये है, नतीजतन 24 घंटों में अर्थव्यवस्था में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

अमेरिका में स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता

ध्यान रहे कि डोनाल्ड ट्रंप की ‘गोल्ड कार्ड’ या ‘गोल्डन वीज़ा’ योजना से प्रति कार्ड 5 मिलियन डॉलर में अमेरिका में स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता मिलती है, अगर अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक का दावा सही है तो यह योजना एक बड़ी सफलता बन गई है।

अमेरिका का घाटा कम करने के लिए धन का उपयोग किया जाएगा

उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन के साथ एक शोध के अनुसार, “दुनिया में 3 करोड़ 70 लाख लोग गोल्ड कार्ड खरीदने में सक्षम हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का मानना ​​है कि “हम एक मिलियन गोल्डन कार्ड बेच सकते हैं”। इस सरकारी कार्यक्रम से उत्पन्न धन का उपयोग कथित तौर पर अमेरिका का राजकोषीय घाटा या राष्ट्रीय ऋण कम करने के लिए किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने योजना की घोषणा करते समय कहा था कि जारी किए जाने वाले गोल्ड कार्ड की संख्या पर कोई वार्षिक सीमा नहीं होगी। एक ही दिन में 1,000 गोल्डन कार्ड बिकने के दावे के साथ- यानी 24 घंटों में 5 बिलियन डॉलर हो सकते हैं।

आपके पास ग्रीन और गोल्ड कार्ड है, तो अमेरिका के स्थायी निवासी होंगे

लुटनिक ने समझाया कि “यदि आप एक अमेरिकी नागरिक हैं, तो आपको वैश्विक कर का भुगतान करना होगा। इसलिए, बाहरी लोग निश्चित रूप से वैश्विक कर का भुगतान करने के लिए अमेरिका नहीं आएंगे। इसलिए, यदि आपके पास ग्रीन कार्ड है, और अब गोल्ड कार्ड है, तो कर का भुगतान किए बिना आप अमेरिका के स्थायी निवासी होंगे । आप नागरिक बनना चुन सकते हैं, लेकिन आपको नागरिक होना ज़रूरी नहीं है।”

Hindi News / World / Donald Trump की योजना हुई हिट, 24 घंटे में ही बिके 1,000 US Gold Card, नागरिकता के लिए लोगों ने 45 हजार करोड़ रुपए ख़र्च किए  

ट्रेंडिंग वीडियो