वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट दिलाने के नाम पर लिए करोड़ों रुपए
पीड़ित अनूप का कहना है कि वर्ष 2020-21 में गोरखपुर में उनकी बृजेश यादव से मुलाकात हुई थी। इसी बीच वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई बृजेश ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम ले ली। जब विधायक का टिकट नहीं मिला तब अनूप यादव के मुताबिक, जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो बृजेश ने सिर्फ 7 लाख रुपए लौटाए। इसके बाद 50 लाख रुपए के चेक दिए, जो बाउंस हो गए। फिर मार्च 2024 में कमलेश इंटरप्राइजेज नाम की फर्म से तीन चेक दिए गए, लेकिन ये भी बाउंस हो गए।
पैसे वापस मांगने पर मिल रही है धमकी, आगरा पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
पीड़ित का कहना है कि आरोपी अब समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया है। जब भी वह पैसे मांगते हैं, बृजेश यादव उन्हें खुलेआम धमकी देता है। मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त आगरा से की गई, जिनके निर्देश पर थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।