scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट से यू-ट्यूबर एल्विश यादव को बड़ा झटका, चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज, जानें पूरा मामला | Allahabad highcourt Youtuber Elvish Yadav Petition drugs and snake related case | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट से यू-ट्यूबर एल्विश यादव को बड़ा झटका, चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया एंफ्लुएंसर और यू-ट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एल्विश यादव की सांप के ड्रग्स से जुड़ी याचिका खारिज कर दी है। यह फैसला जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने दिया।

प्रयागराजMay 12, 2025 / 12:46 pm

ओम शर्मा

एल्विश यादव मामला।

Youtuber Elvish Yadav : सोशल मीडिया एंफ्लुएंसर और यू-ट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने एल्विश यादव की रेव पार्टी में ड्रग्स-सांप के जहर के इस्तेमाल मामले में चार्जशीट-समन रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया है।
इस मामले में की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने की। सोमवार को जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने इस मामले में फैसला सुनाया। 3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 49 में यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर FIR दर्ज हुई थी। पीएफए आर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्स, स्नेक वेनम के प्रयोग व जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाने का आरोप लगा था।

जानें क्या था मामला

अक्टूबर 2023 में BJP नेता मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स की ओर से नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी। FIR में लिखा था कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ दिल्ली NCR के फॉर्म हाउस में वीडियो शूट कराता है।
गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सापों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है। रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की बात भी सामने आई। आरोप था कि इन पार्टियों में स्नेक वेनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था। केस में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था, जिसमें उसने PFA मेंबर को बताया था कि उसने एल्विश की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई थी।
पुलिस को राहुल के पास से 20ml जहर मिला था। सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण और FSL जांच के लिए भेजा था। इसमें खुलासा हुआ था कि 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी।

एल्विश यादव का परिचय

एल्विश यादव का रियल नाम सिद्धार्थ यादव है। एल्विश एक यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और रियलिटी टीवी स्टार हैं। वह कॉमेडी, रोस्टिंग कंटेंट और व्लॉग्स के लिए फेमस है। एल्विश का जन्म 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम, हरियाणा में हुआ था। वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (2023) के विजेता बने थे। एल्विश का विवादों से पुराना नाता है।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट से यू-ट्यूबर एल्विश यादव को बड़ा झटका, चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो