2020 में हुई थी मित्रता
पीड़ित प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा हैं और वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से उनकी मित्रता केशव कुंज, प्रताप नगर निवासी दवा कारोबारी संतोष मित्तल से हुई। दोनों के बीच लगातार चैटिंग होने लगी, जिससे उनका रिश्ता गहराता गया। 25 जनवरी 2021 को संतोष पहली बार उनके घर आया, जहां उसने अच्छे व्यवहार से उनका विश्वास जीत लिया। बाद में, उसने अपनी मां और बहनों से भी मिलवाया, जिससे प्रोफेसर को यकीन हो गया कि वह शादी के लिए गंभीर है।
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश
वर्ष 2022 में संतोष की मां की तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता ने उनकी बेटी की तरह देखभाल की। मां के निधन के बाद, वह 13 दिन तक संतोष के घर भी रहीं। इस दौरान उनका रिश्ता और मजबूत हो गया। 9 अप्रैल 2023 को संतोष ने उन्हें अपने घर बुलाया, जहां उस समय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। पीड़िता का आरोप है कि संतोष ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उन्हें बेहोश किया और दुष्कर्म किया। जब होश आने पर उन्होंने इसका विरोध किया, तो संतोष ने शादी करने का वादा किया और उन्हें भरोसे में लेकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
जुलाई में की सगाई, नहीं रखी शादी की डेट
1 जुलाई 2024 को दिल्ली गेट स्थित एक रेस्टोरेंट में संतोष ने प्रोफेसर से सगाई की, लेकिन शादी की तारीख तय करने से बचता रहा और हर बार बहाने बनाकर टालता रहा। थककर, प्रोफेसर ने जगदीशपुरा थाने में संतोष मित्तल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर आनंद वीर सिंह ने बताया कि जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बरेली में भी महिला से मित्रता के बाद दुष्कर्म
आगरा में फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद बरेली में भी एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त ने महिला थाने को जांच के आदेश दिए हैं। बरेली निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान मलपुरा क्षेत्र के एक नेता से फेसबुक पर हुई थी, जो पूर्व में प्रधान रह चुका है। बातचीत के बाद महिला आरोपी से मिलने उसके घर गई, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का वादा किया और भरोसा दिलाया कि वह उसे नेता बनाएगा और उसके बच्चों की शादी में भी मदद करेगा।
पीड़िता के अनुसार, 28 जनवरी 2025 को वह अपने बेटे का रिश्ता तय करने शाहगंज आई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बहाने से अपने घर बुलाया और दोबारा दुष्कर्म किया। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस आयुक्त से की, जिसके बाद महिला थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।