scriptकाले चने में कीड़े, दूध में वेजिटेबल फैट, दाल और बूंदी में हानिकारक रंग मिले, मिलावटखोरी पर एफएसडीए सख्त | Patrika News
आगरा

काले चने में कीड़े, दूध में वेजिटेबल फैट, दाल और बूंदी में हानिकारक रंग मिले, मिलावटखोरी पर एफएसडीए सख्त

उत्तर प्रदेश के आगरा में मिलवाटखोरी करने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है। जांच में 10 सैंपल फेल हुए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

आगराMay 24, 2025 / 08:03 am

Aman Pandey

Agra News, Hindi news, local news

एफएसडीए की जांच में आगरा के 10 सैंपल फेल। फोटो: fsdaup

दुकानदार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। काले चने में मरे कीड़े, दूध में वेजिटेबल फैट, बूंदी व मसूर की दाल में हानिकारक रंग की मिलावट हो रही है। शुक्रवार को एफएसडीए द्वारा जारी की गई बीते महीनों में लिए सैंपलों की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में 10 सैंपल अधोमानक (सब स्टैंडर्ड) भी मिले हैं। एक सैंपल मिथ्याछाप का मिला है। एफएसडीए सभी फेल व असुरक्षित सैंपल के खाद्य कारोबारियों पर शिकंजा कसेगा।

संबंधित खबरें

एफएसडीए के अधिकारी ने बताया कि विनोद कुमार अग्रवाल निवासी विवेकानंदपुरम, पश्चिमपुरी के यहां से लिया गया काले चने का सैंपल असुरक्षित मिला है। चने में जीवित व मृत कीड़े व उनके अवशेष मिले हैं। जितेंद्र सिकरवार निवासी कहरई मोड़ के खाद्य कारोबार परिसर से लिया गया दूध का नमूना फेल मिला है। जांच में आया है कि दूध में वेजिटेबल फैट मिलाया गया था। हरिओम स्वीट्स नगला पदी की दुकान से लिया बूंदी का नमूना भी फेल हो गया है। बूंदी के नमूने में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रंग की मिलावट मिली है। रोहित अग्रवाल निवासी गोपालपुरा, बुंदू कटरा के यहां से लिया मसूर दाल के नमूने में भी हानिकारक रंग की मिलावट मिली है। चारों खाद्य कारोबारियों के खिलाफ एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा।

एक दर्जन नमूने मिले हैं सब स्टैंडर्ड

जांच रिपोर्ट में महेश किराना स्टोर ककुआ के यहां से लिया कच्ची घानी सरसों के तेल का सैंपल, वीरेंद्र सिंह निवासी जगदीशपुरा के यहां से सूजी, दीवान सिंह निवासी श्यामो के यहां से गाय के दूध का सैंपल, अंकित यादव निवासी ककरैठा के यहां से लिया मिश्रित दूध का नमूना, हरीश चंद्र निवासी छलेसर के यहां से लिया पनीर का सैंपल, चिराग बत्रा की फर्म से लिया पैक्ड पानी का सैंपल, विशाल मेगा मार्ट भगवान टॉकीज से लिया कच्ची घानी सरसों के तेल का नमूना सब स्टैंडर्ड (अधोमानक) मिला है। इसके साथ ही श्री श्याम जी पेठा उद्योग के यहां से लिया सोनपापड़ी व राधेश्याम निवासी जरार बाह के यहां से लिया बर्थ डे केक का सैंपल मिथ्याछाप मिला है। सभी कारोबारियों को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें

यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा में फुरकान अली ने किया टॉप, 95% अंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

इनके यहां से लिए सैंपल

मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहे एफएसडीए के अभियान में शुक्रवार को अलग-अलग टीमों ने 14 सैंपल लिए। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को मोहम्मदपुर स्थित सत्या ई-कॉमर्स सर्विसेज लि. के परिसर से कार्बोनेटेड वाटर के तीन सेंपल, ब्लिंक कॉमर्स प्रा.लि. फतेहाबाद रोड के परिसर से कार्बोनेटेड वाटर के तीन सैंपल, फ्रूट जूस के दो सैंपल, धनिया पाउडर का एक सैंपल, बैसी ब्रिज रेस्टोरेंट सिकंदरा के परिसर से तैयार दाल, पनीर, सोयाबीन रिफाइंड ऑयल, मिक्स मसाला का एक-एक सैंपल एवं रिलायंस रिटेल लि. डिफेंस एस्टेट से रियल जूस (अनार) का एक सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। शशांक त्रिपाठी ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Agra / काले चने में कीड़े, दूध में वेजिटेबल फैट, दाल और बूंदी में हानिकारक रंग मिले, मिलावटखोरी पर एफएसडीए सख्त

ट्रेंडिंग वीडियो