राणा सांगा पर अखिलेश यादव का बयान
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हमारा मकसद किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं है। सपा मेवाड़ के राजा राणा सांगा (rana sanga) की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है। बीजेपी हमेशा इतिहास के कुछ मुद्दों को राजनीतिक लाभ उठाने और समाज को जाति-धर्म के आधार पर बांटने के लिए इस्तेमाल करती आई है।” उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे सांसद रामजी लाल सुमन (
ramji lal suman) ने सिर्फ एकतरफा लिखे गए इतिहास और उसकी व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा उद्देश्य राजपूत समाज या किसी अन्य समुदाय का अपमान करना नहीं है। इतिहास की घटनाओं को वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार नहीं बनाया जा सकता। तत्कालीन राजनैतिक निर्णय उस समय की परिस्थितियों के अनुसार लिए जाते थे। भाजपा को समाज में दरार पैदा करने की नीति छोड़कर जनता के रोजगार, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।”
सपा सांसद के घर पर हमला, करणी सेना पर आरोप
इस विवाद के बीच सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ और पथराव की घटना सामने आई है। उनके बेटे रंजीत सुमन ने आरोप लगाया कि करणी सेना के लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, “बीते दो दिनों से हमें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं और आज हमला कर दिया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। खास बात यह है कि यह हमला उस स्थान के नजदीक हुआ, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चल रहा था। ऐसे में साफ जाहिर होता है कि इसमें कौन लोग शामिल हो सकते हैं।”