script‘राणा सांगा पर दिए बयान पर कायम हूं, नहीं मांगूंगा माफी’, रामजीलाल सुमन के बयान ने पकड़ा तूल | I stand by my statement on Rana Sanga will not apologize Ramjilal Suman new statement | Patrika News
आगरा

‘राणा सांगा पर दिए बयान पर कायम हूं, नहीं मांगूंगा माफी’, रामजीलाल सुमन के बयान ने पकड़ा तूल

राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन विवादों में घिर गए हैं। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन अपने बयान पर अडिग हैं और उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

आगराMar 27, 2025 / 03:25 pm

Prateek Pandey

ramji lal suman
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी रामजीलाल सुमन का समर्थन किया और उनके घर पर हुए हमले की निंदा की है।

राणा सांगा पर दिए बयान के बाद विवाद और विरोध 

राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन विवादों में घिर गए हैं। इस बयान के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा स्थित उनके आवास पर प्रदर्शन किया और जमकर बवाल मचाया। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और उनके घर पर हमला किया गया। इसके बावजूद, सुमन ने साफ कर दिया कि वह अपने बयान पर कायम हैं और किसी से माफी नहीं मांगेंगे।  

सुरक्षा को लेकर उठाई मांग  

नई दिल्ली में संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमन ने बताया कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर सभापति से मुलाकात की है और स्पीकर को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि उनका बयान किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था, बल्कि यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित था।  

करणी सेना ने किया था हमला  

सुमन ने राज्यसभा में अपने बयान में कहा था कि मुगल शासक बाबर को भारत बुलाने के लिए राणा सांगा जिम्मेदार थे। उनके इस बयान के बाद करणी सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और आगरा स्थित उनके आवास पर हमला कर दिया। उनके बेटे रणजीत सुमन ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। लाठी-डंडे और तलवारों से लैस हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें

रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना की तोड़फोड़ पर भड़के अखिलेश यादव, बीजेपी पर जमकर बोला हमला

पूरे प्रकरण ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। जहां समाजवादी पार्टी अपने सांसद का समर्थन कर रही है तो वहीं करणी सेना और कई अन्य संगठनों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। अब देखना होगा कि इस विवाद का राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव कितना गहरा होता है।

Hindi News / Agra / ‘राणा सांगा पर दिए बयान पर कायम हूं, नहीं मांगूंगा माफी’, रामजीलाल सुमन के बयान ने पकड़ा तूल

ट्रेंडिंग वीडियो